Raipur to Prayagraj Bus Accident : छत्तीसगढ़ -प्रयागराज : रायपुर से प्रयागराज महाकुंभ जा रही एक यात्री बस वेंकट नगर के खैर झीटी गांव के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. बस पहले से खराब खड़े ट्रेलर वाहन से टकरा गई. घटना में बस के कंडक्टर की मौत हुई है, जबकि 22 अन्य यात्री घायल हो गए।
इसमें चार की हालत गंभीर है।ये सड़क हादसा गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के वेंकट नगर क्षेत्र में घटी है. खैर झीटी गांव में हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. घटना बुधवार सुबह की है. घटना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है।
यहां जो एक्सीडेंट हुआ है वह बुधवार सुबह की है और यह हादसा गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला में घटा है और बताया जा रहा है कि रायपुर से प्रयागराज महाकुंभ में बस जा रही थी और यह बस वाला बार-बार ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था ऐसा बात बताया गया जिसके वजह से पहले से खराब ट्रेलर रास्ते पर खड़ा था।
उसी पर जाकर टकरा गई जिससे कि बस सवार यात्री जो थे वह घायल हुए और बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा बस की रफ्तार बहुत तेज थी बताया जा रहा है और बार-बार ओवरटेक करने से मना भी किया जा रहा था लेकिन चालक ने ध्यान नहीं दिया उसकी वजह से या फिर से रास्ता हादसा हो गया इस वजह से यह चालाकी लापरवाही बताई जा रही है।

Raipur to Prayagraj Bus Accident: बचाव कार्य किया जा रहा है
यहां पर घटना हुई है इसमें 22 को घायल हो गए हैं और चार लोगों की हालत बहुत गंभीर हुई है और इसी बस के कंडक्टर की मौत हो गई है और यह गोरिल्ला जिला में हुई थी जिसके वजह से यहां के पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता की पूरी टीम एडिशनल स्पीड ओं चंदेल एसडीओपी श्याम सिद्धार्थ ट्रैफिक ती मौके पर यहां पहुंचे और सभी घायलों से मिले और घायलों को इलाज की सुविधा में भेजने का व्यवस्था किया गया।
और उनके सभी परियोजनाओं को सूचना दिया गया और यह घटना स्थल से इलाज के लिए भेज दिए गए और पूरे परिवार को सूचना दे दिए गए इस प्रकार से यहां का बचाव कार्य किया गया।
Read Also- सूरजपुर जिला शिक्षा अधिकारी बनीं भारती वर्मा