Radium Collar Campaign Launched to Reduce Road Accidents: अम्बिकापुर : :- सरगुजा पुलिस एवं छ.ग. (cctv) एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान मे मवेशियों के गले मे बाँधने हेतु रेडियम कॉलर पेट्रोलिंग वाहनों कों देकर किया गया रवाना।
:- वाहन चालकों को रात के दौरान मवेशी दूर से दिखाई दें इसके लिए विचरणशील मवेशियों के गले में रेडियम पट्टी लगाने की कि गई शुरुवात।
:-दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु जन सहयोग की सक्रिय सहभागिता से अभियान कों मिल रही मजबूती।
:- नेशनल हाईवे व प्रमुख मार्गों में मवेशियों की उपस्थिति वाले संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर किए जा रहे सुरक्षा उपाय।


Radium Collar Campaign Launched to Reduce Road Accidents
⏩ सड़क दुर्घटनाओ मे कमी लाने, मवेशियों कों सड़क दुर्घटनाओ से हताहत होने से बचाने के उद्देश्य से मवेशी प्रभावित मार्गों से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में मवेशियों कों “रेडियम कॉलर” लगाने हेतु आज दिनांक कों रक्षित केंद्र अंबिकापुर मे विशेष अभियान की शुरुवात पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री दीपक झा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन मे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से) के दिशा निर्देशन मे की गई, इस दौरान जिले के सभी पेट्रोलिंग वाहन एवं पेट्रोलिंग ड्यूटी मे तैनात अधिकारियो/कर्मचारियों कों मौक़े पर मवेशियों के गले मे बाँधने हेतु रेडियम कॉलर पेट्रोलिंग वाहनों कों देकर रवाना किया गया।

⏩ कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओ कों कम करना हम सबकी जिम्मेदारी है, सड़क दुर्घटनाओ मे नागरिकों के साथ साथ मवेशियों के हताहत होने की घटनाये भी प्रकाश मे आती है, ऐसे मामलो कों कम करने के उद्देश्य से रेडियम कॉलर अभियान की शुरुवात की गई है, रेडियम कॉलर से मवेशी रात के दौरान दूर से ही सड़क पर पहचाने जा सकेंगे और जान माल के नुकसान कों बहुत हद तक कम किया जा सकेगा, इस अभियान कों छ.ग. (cctv) एसोसिएशन के आपसी समन्वय से रेंज के अन्य जिलों मे भी शुरुवात की जायगी।


⏩ कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने कहा कि सभी पेट्रोलिंग वाहनों कों रेडियम कॉलर प्रदान किया गया है, पेट्रोलिंग वाहन मे कर्तव्यस्थ अधिकारी कर्मचारी अपने अपने थाना छेत्र अंतर्गत मुख्य मार्गो मे सड़को मे खड़े मवेशियों एवं आस पास के ग्राम के प्रभावित मवेशियों कों रेडियम कॉलर लगाकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें जिससे सड़क दुर्घटनाओ मे कमी लायी जा सके। साथ ही मवेशी मालिकों से अपील की गई कि वे अपने पशुओं को नियंत्रित रखें।

⏩ कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों, रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, थाना प्रभारी मणीपुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, यातायात प्रभारी उप निरीक्षक विजय केवर्त, थाना प्रभारी बतौली उप निरीक्षक सी. पी. तिवारी, महिला थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुनीता भारद्वाज, चौकी प्रभारी रघुनाथपुर उप निरीक्षक दिलीप दुबे, पेट्रोलिंग वाहनों मे तैनात पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें-भिलाई के बैंक लॉकर से 50 लाख के सोने की चोरी, बैंक प्रबंधन पर केस दर्ज, अब बैंक लाॅकर भी नही रहे सुरक्षित