ट्रेंडिंग स्टोरीज

संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय में एनएसयूआई ने छात्रों की समस्याओं को लेकर कुलपति से की बैठक, एनएसयूआई अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा : Problems of Students in Sant Gahira Guru University

Problems of Students in Sant Gahira Guru University

Problems of Students in Sant Gahira Guru University: अम्बिकापुर : संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय में छात्रों की समस्याओं को लेकर एनएसयूआई (राष्ट्रीय छात्र संघ) सक्रिय हो गई है। एनएसयूआई के नए विश्वविद्यालय अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में छात्र प्रतिनिधि कुलपति से मिले और एक पत्र सौंपा। इस पत्र में छात्रों की कई महत्वपूर्ण समस्याओं को बताया गया और जल्द समाधान का आग्रह किया गया।

मुख्य रूप से, वर्ष 2023-24 के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) का ‘बी’ प्रमाण पत्र अभी तक छात्रों को नहीं मिला है। यह प्रमाण पत्र छात्रों के लिए सरकारी नौकरियों और अन्य जरूरी कामों में बहुत जरूरी होता है। इसका न मिलने से छात्र परेशान हैं।

image 216

Problems of Students in Sant Gahira Guru University

साथ ही, बीसीए तीसरे वर्ष और अन्य विभागों के कई छात्रों को गलत तरीके से “शून्य अंक” दिए गए थे, जिसे बाद में दुबारा जांच के बाद ठीक किया गया। एनएसयूआई ने विश्वविद्यालय प्रशासन से इस गलती के लिए जिम्मेदारी तय करने की मांग की है।

एनएसयूआई ने विश्वविद्यालय से कहा है कि वे जल्दी से जल्दी इन समस्याओं को दूर करें ताकि छात्रों को पढ़ाई और करियर में परेशानी न हो। एनएसयूआई अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता ने कहा कि वे हमेशा छात्रों के हित के लिए काम करते रहेंगे और जरूरत पड़ी तो कड़ी कार्रवाई भी करेंगे।

इस तरह, एनएसयूआई की यह कोशिश छात्रों के लिए एक अच्छा कदम माना जा रहा है और उम्मीद है कि विश्वविद्यालय प्रशासन उनकी बात सुनेगा और जल्दी समाधान करेगा।

यह भी पढ़ें-अंबिकापुर: संत गहिरा गुरु का जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया

Advertisement

ताजा खबरें

Balrampur One Day Training Program Organized for Supervisors and Center heads FOR Abkari Arakshak

छत्तीसगढ़ व्यापम परीक्षा के पर्यवेक्षकों व केन्द्राध्यक्षों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित, कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में तैयारी पूरी : Balrampur One Day Training Program Organized for Supervisors and Center heads FOR Abkari Arakshak