Principal Touch With Girl Students: सूरजपुर जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल लाछा के प्रधानपाठक मोहम्मद रऊफ पर स्कूली छात्राओं से दुर्व्यवहार और बैड टच का गंभीर आरोप लगा है। मामले के उजागर होने के बाद शिक्षा विभाग ने प्रधानपाठक को निलंबित कर दिया है और कोतवाली थाने में उनके खिलाफ मामला भी दर्ज कराया गया है।

Principal Touch With Girl Students टोल फ्री नंबर पर शिकायत के बाद खुलासा
बताया जा रहा है कि मोहम्मद रऊफ लंबे समय से स्कूल की छात्राओं के साथ अनुचित हरकतें कर रहा था। जब इसकी जानकारी अभिभावकों को लगी, तो छात्राओं ने इसकी शिकायत विभागीय टोल फ्री नंबर पर की। मामले की जांच के बाद शिक्षा विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रधानपाठक को निलंबित कर दिया और पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई गई।
प्रधानपाठक मोहम्मद रऊफ के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी फरार है, और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें: सीबीआई की टीम ने रायपुर और भिलाई में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई अफसरों के घर छापेमार की, कांग्रेस ने उठाए ये सवाल