Pregnant 12th Class Student of Tribal Girls Hostel in Bijapur: छत्तीसगढ़-बीजापुर :छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के भोपालपटनम क्षेत्र के आदिवासी बालिका छात्रावास से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। छात्रावास में पढ़ने वाली 12वीं की 17 साल की छात्रा तीन महीने की गर्भवती पाई गई।
छात्रा गर्मी की छुट्टियों के बाद 10 जुलाई को छात्रावास लौटी थी। 20 जुलाई को उसे पेट दर्द और चक्कर आने की शिकायत हुई। हॉस्टल की संचालिका ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों की जांच में पता चला कि छात्रा गर्भवती है।

Pregnant 12th Class Student of Tribal Girls Hostel in Bijapur
मामले की जानकारी मिलने पर छात्रा के परिवार को सूचित किया गया। लेकिन परिजनों ने इलाज नहीं कराते हुए उसे जबरन ले कर चले गए। जिला अस्पताल की सिविल सर्जन डॉ. रत्ना ठाकुर ने बताया कि भर्ती की प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी, लेकिन छात्रा की मां इलाज के लिए राज़ी नहीं हुईं।
हॉस्टल की वार्डन तोंडेश्वरी शेट्टी ने कहा कि वे अभी हाल ही में वहाँ आई हैं और इस मामले के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त देवेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है और उन्होंने मंडल संयोजक को बुलाकर मामले की गहन जांच का आदेश दिया है।

इस घटना से प्रशासन में हलचल मच गई है। कांग्रेस विधायक विक्रम शाह मंडावी ने इस मामले पर सरकार की कड़ी आलोचना की और कहा कि भाजपा सरकार के समय आदिवासियों और छात्राओं की सुरक्षा नाम मात्र की है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस की तरफ से पीड़िता से मिलने के लिए आश्रम का दौरा भी करने की योजना बनाई गई है।
यह भी पढ़ें- लखनपुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 130 पर स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल