Pratappur Allegation of Collecting Additional Examination Fee from Students: सूरजपुर :प्रतापपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओपन परीक्षा के दौरान छात्रों से तय शुल्क से ज्यादा पैसे वसूलने की शिकायत सामने आई है। इस बात को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) प्रतापपुर के सदस्यों ने एसडीएम को शिकायत देकर जल्द कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उचित कार्रवाई नहीं हुई तो वे चक्काजाम करेंगे।

Pratappur Allegation of Collecting Additional Examination Fee from Students
जानकारी के अनुसार, विद्यालय के प्राचार्य पर आरोप है कि उन्होंने कक्षा 10वीं के 66 और 12वीं के 99 छात्रों से परीक्षा का निर्धारित शुल्क लेने के अलावा 500 से 1,000 रुपए तक और भी पैसे लिए। जब छात्रों ने इस पैसे की रसीद मांगी तो प्राचार्य ने बाद में देने की बात कही थी। लेकिन, परीक्षा खत्म हुए तीन महीने बीत जाने के बाद भी छात्रों को रसीद नहीं दी गई है।
छात्रों का कहना है कि उनसे बिना वजह ज्यादा पैसे लिए गए हैं, जो नियमों के खिलाफ है। इसी वजह से विद्यार्थी परिषद के सदस्य अधिकारियों से मिलकर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। परिषद ने कहा है कि अगर जल्दी समाधान नहीं निकला तो उन्हें आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।
इस तरह से शासकीय स्कूलों में फीस लेने के तरीके और पारदर्शिता को लेकर फिर सवाल उठने लगे हैं। उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ही छात्रों की शिकायतों पर ध्यान देगा।
यह भी पढ़ें- जशपुर जिले में अंडों से लदी पिकअप पलटने के बाद सड़क पर बिखरे अंडों को लेकर ग्रामीणों में मची लूट और हड़कंप, देखिए इस फिल्मी घटनाक्रम की पूरी कहानी