ट्रेंडिंग स्टोरीज

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों की हालत बदतर, सूरजपुर के ग्रामीण परेशान, गांववालों ने लोड ट्रक रोकी : Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana is Worse Villagers of Surajpur Upset

Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana is Worse Villagers of Surajpur Upset

Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana is Worse Villagers of Surajpur Upset: सूरजपुर :छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के दूर-दराज के गांवों को मुख्य सड़कों से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई सड़कें भ्रष्टाचार और कमजोर निर्माण की वजह से जल्दी खराब हो रही हैं। कई जगहों पर ये सड़कें एक साल के अंदर टूटने लगी हैं, जिससे गांव वाले बहुत परेशान हैं।

image 91

Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana is Worse Villagers of Surajpur Upset

सड़कें खराब होने का सबसे बड़ा कारण भारी ट्रकों का लगातार गुजरना है। बड़े-भारी ट्रकों की वजह से सड़कें जल्दी खराब हो रही हैं। इस बात से नाराज ग्रामीणों ने बरबसपुर से गोपालपुर तक के मार्ग पर ट्रकों को रोक दिया और अपनी समस्या बताई।

image 92

ग्रामीण कहते हैं कि सड़क बनने में सही सामग्री का इस्तेमाल नहीं हुआ है। भ्रष्टाचार के कारण सड़क कमजोर बनी है, इसलिए ये जल्दी टूट रही है। ऐसे रास्तों पर भारी ट्रकों का चलना मुश्किल हो जाता है।

image 93

खराब सड़क की वजह से लोगों को चलने-फिरने में दिक्कत होती है। बाजार जाना, बच्चों का स्कूल जाना भी मुश्किल हो गया है। इससे ग्रामीणों की रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है।

यह भी पढ़ें- बलरामपुर के ग्रामीण इलाकों में सड़क और पुल न होने के कारण नवजात व प्रसूता को अस्पताल पहुंचाने में हो रही गंभीर समस्या

Advertisement

ताजा खबरें

Memorandum to the President of India to Take Necessary Steps to Protect the Constitutional

ऑल चर्चेस यूनाइटेड फ्रंट, अम्बिकापुर की ओर से छत्तीसगढ़ में अल्पसंख्यकों के संवैधानिक, धार्मिक एवं मानव अधिकारों की रक्षा के लिये आवश्यक कदम उठाने हेतु भारत के राष्ट्रपति को ज्ञापन : Memorandum to the President of India to Take Necessary Steps to Protect the Constitutional