ट्रेंडिंग स्टोरीज

पत्नी के साथ खुलेआम रोमांस करते पुलिसकर्मी वायरल, वर्दी पहनकर यात्री प्रतिक्षालय में पत्नी से रोमांस शुरू : Policeman Openly Romancing

Policeman Openly Romancing

Policeman Openly Romancing : कासगंज : उत्तर प्रदेश के कासगंज में सोशल मीडिया पर एक पुलिस वाला के रोमांस वीडियो वायरल हो रहा है और उसे वीडियो ने उसे पुलिस वाला के पोल खोल के रखती है और बताया जा रहा है कि पुलिस वाला नशे में था और बीच सड़क में ही पत्नी के साथ रोमांस करते हुए नजर आया ।और उसे वीडियो में शराबी पुलिसकर्मी वहीं पर किस करने लगा इस प्रकार से वीडियो सामने आया और यह अश्लील वीडियो को देखकर विभाग कड़ी कार्रवाई की है और सभी पुलिसकर्मी कार्यवाही की बात कर रहे हैं इस प्रकार सजा उत्तर प्रदेश पुलिस में घटना देखी जा रही है।

image 78

पत्नी के साथ खुलेआम रोमांस करते पुलिसकर्मी : Policeman Openly Romancing

पुलिस कर्मी द्वारा यात्री प्रतीक्षा में बैठा हुआ है थे दोनों पति-पत्नी और वहीं पर अचानक दोनों पति-पत्नी गले लगने लगे और किस वगैरा शुरू करने लगे और अत्यधिक रोमांस करने लगे इसी दौरान उनकी टोपी जमीन पर गिर गई और जमीन पर पड़ी मिली थी और उनका वीडियो वायरल होने लगा और वहां हर काम पहुंच गया और पुलिस प्रशासन के सामने है या हरकत वाला वीडियो सामने आया तो एसपी कासगंज अंकित शर्मा ने आरोपी दारोगा को अपने प्रभाव से निलंबित कर दिया।

इस मामले पर एसपी जेएस भारती ने बताया कि यह घटना एसपी ऑफिस से कुछ ही दूर पर हुई जहां पर एक दरोगा नशे में दूध था और सड़क पर महिला के साथ रोमांस कर रहा था और उसकी वीडियो में देखिए कि उसकी टोपी जमीन पर पड़ा हुआ था और वह खुलेआम नशे में भूत होकर सरेआम रोमांस कर जा रहा था इस प्रकार से या वीडियो सामने आया जिससे कि दरोगा को लंबित कर दिया गया और पुलिस प्रशासन कड़ी कार्रवाई कर रही है।

Also Read- अंबिकापुर में डिजिटल भू-प्रबंधन की नई दिशा में एक ऐतिहासिक कदम की शुरुआत

Advertisement

ताजा खबरें