अम्बिकापुर में बाइकर्स गैंग पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो आरोपी आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार : Police Took Big Action Against Bikers Gang in Ambikapur

Uday Diwakar
2 Min Read

Police Took Big Action Against Bikers Gang in Ambikapur: सरगुजा : जिले में बाइकर्स गैंग तेजी से सक्रिय हो रहे हैं। इस पर हाल ही में सरगुजा पुलिस ने बड़ा कदम उठाया और दो आरोपियों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। थाना कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की टीम ने मिलकर रातभर की छापेमारी कर आरोपियों अतुल ताम्रकार (21 साल) और सुधांशु राय उर्फ चिनु पंडित (18 साल) को पकड़ा। उनके पास से चाकू और एक बाइक भी बरामद की गई।

image 394

Police Took Big Action Against Bikers Gang in Ambikapur

ये दोनों युवक बाइक रैली में चाकू लहराते हुए वीडियो में दिखे थे, जिससे लोगों में डर फैल गया था। पुलिस ने बाइकर्स गैंग के कुल 18 युवकों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है। इसके साथ ही 8 नाबालिगों के परिवार वालों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कारवाई की गई।

पुलिस ने बताया कि बाकी 8 आरोपियों के खिलाफ भी बिना हेलमेट और बिना नंबर प्लेट के बाइक चलाने तथा ट्रैफिक नियम तोड़ने के लिए मामला दर्ज किया गया है। 5 मोटरसाइकिल भी पुलिस ने ज़ब्त की हैं।

सरगुजा जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और अंबिकापुर पुलिस ने मिलकर ये कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपियों को चेतावनी दी है कि वे आगे ऐसा कोई गलत काम न करें।

यह भी पढ़ें-मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले को 220 बिस्तरों के आधुनिक अस्पताल का तोहफा, 35 करोड़ की लागत से निर्माण शुरू

Share This Article
Leave a Comment