Police Sub-Inspector ACB Custody :मुंगेली: छत्तीसगढ़ राज्य के मुंगेली जिले से एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्यवाही सामने आ रही है जिसमें यह पाया हुआ गया कि मुंगेली जिले में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर और उसके सहयोगी रिश्वत ले रहे थे और वह भी रिश्वत की दूसरी किस्त लेते हुए पकड़े गए इस प्रकार से और आज रायगढ़ में नापतोल विभाग की एक महिला को भी रिश्वत लेते हुए नंगे हाथों पकड़ा गया।
इस प्रकार से छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में एंटी करप्शन ब्यूरो लगातार कार्यवाही कर रही है और जानकारी के अनुसार पुलिस अधिकारी 15000 की रिश्वत ले रहे थे और ग्राम सूरजपुra जिला मुंगेली निवासी देवेंद्र बर्मन ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी उसके बाद इन लोगों को पकड़ा गया था।

15000 रिश्वत लेते पकड़ाया : Police Sub-Inspector ACB Custody
इस प्रकार से मुंगेली जिले में प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया कि थाना लालपुर जिला मुंगेली में उनके खिलाफ अपराध क्रमांक 174 /24 दर्ज किया गया है और यह बहुत बड़ी धर है और इस धारा को ना जोड़ने के बदले थाना के सहायक उपरीक्षक राजाराम साहू द्वारा ₹15000 की रिश्वत की मांग की जा रही थी यह पूरा मामला है इस प्रकार से मौके पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम वहां पर पहुंची और उन पर लगातार कार्रवाई कर रही है आरोपीय अधिकारी ने प्रार्थी से पहले ही ₹5000 ले लिए थे और बाकी के ₹10000 बाद में लूंगा ऐसा बोले थे।
इसी आधार पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने करवाई करने के लिए अपना योजना बनाई और अपना कार्यवाही भी किया और लगातार एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम छापेमारी कर रही है मेडिकल स्टोर में भी रिश्वत दी गई थी वहां पर ही एंटी करप्शन ब्यूरो ने छापामारी किया और इस प्रकार से ₹15000 के रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम घेराबंदी करके राजाराम साहू और प्रेम सागर जांगड़े को रंगे हाथ पकड़ लिया है और उन पर कड़ी कार्रवाई करने वाली है आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही किया जाएगा।
Also Read- महाशिवरात्रि का तोहफा देने वाली है सरकार,संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का ऐलान, इतने लोगों को मिलेगा लाभ