ट्रेंडिंग स्टोरीज

अंबिकापुर पुलिस आरक्षक का हैरान कर देने वाला वीडियो: ग्राहक सेवा केंद्र में शातिराना अंदाज में मोबाइल चोरी : Police Constable Mobile Stolen

Police Constable Mobile Stolen

Police Constable Mobile Stolen: सरगुजा अंबिकापुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पुलिस आरक्षक ने ग्राहक सेवा केंद्र में चालाकी से मोबाइल चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि आरक्षक पहले अपने मोबाइल को चार्ज करने के लिए ऑपरेटर से कहता है, फिर उसी केंद्र में काम कर रहे कंप्यूटर ऑपरेटर का मोबाइल चुपके से चुरा लेता है।

image 145

Police Constable Mobile Stolen

यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के गांधी चौक स्थित ग्राहक सेवा केंद्र की है। केंद्र के ऑपरेटर ने इस चोरी की शिकायत कोतवाली पुलिस में दर्ज कराई है, लेकिन अब तक पुलिस ने आरोपी आरक्षक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। आरोपी आरक्षक का नाम दुर्गेश दीक्षित बताया जा रहा है।

शातिराना अंदाज में मोबाइल चोरी

सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि आरक्षक ने किस तरह से शातिराना अंदाज में मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बावजूद इसके, कोतवाली पुलिस ने शिकायतकर्ता को गुमराह करते हुए अज्ञात के नाम से एफआईआर दर्ज की है और मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। मोबाइल चोरी के कारण ग्राहक सेवा केंद्र में काम करने वाला युवक काफी परेशान है। इस घटना ने पुलिस विभाग की छवि को भी धक्का पहुंचाया है, क्योंकि एक पुलिसकर्मी ही चोरी की घटना में शामिल पाया गया है और पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं।

यह भी पढ़ें – 25 अप्रैल को सरगुजा में राज्यपाल रमेन डेका का विशेष प्रवास, अधिकारियों से संवाद

Advertisement

ताजा खबरें