ट्रेंडिंग स्टोरीज

दुर्ग में स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार, मालिक फरार : Police Busted Prostitution Racket of Spa Centre in Durg

Police Busted Prostitution Racket of Spa Centre in Durg

Police Busted Prostitution Racket of Spa Centre in Durg: दुर्ग -भिलाई: दुर्ग जिले के सुपेला थाना क्षेत्र में नेहरू नगर चौक स्थित ‘द ग्रीन डे स्पा’ के नाम से चल रहे स्पा सेंटर में अनैतिक देह व्यापार का पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में स्पा सेंटर की संचालिका संध्या कुमारी समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य आरोपी जो स्पा सेंटर का मालिक है, अभी फरार है।

image 237

Police Busted Prostitution Racket of Spa Centre in Durg

पुलिस के अनुसार, स्पा सेंटर में काम करने वाली टेली कॉलर जैनम खातून और योगिता गंधर्व अलग-अलग मोबाइल नंबर से ग्राहकों को बुलाती थीं। पुलिस ने छापेमारी के दौरान 6 मोबाइल फोन, 1 टैबलेट, आधार कार्ड, डायरी, रजिस्टर, ग्राहकों के नंबरों की सूची, नकद पैसा और अन्य संदिग्ध सामान भी जब्त किया है। गिरफ्तार लोगों में ग्राहक अरविंद यादव और आदित्य सिंह भी शामिल हैं। पुलिस ने स्पा सेंटर का गुमास्ता लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की है और मुख्य आरोपी की तलाश जारी है। इस मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस को 25 जुलाई को मुखबिर से जानकारी मिली थी। तत्परता दिखाकर पुलिस ने छापा मारा और कार्रवाई की। पुलिस ने जानकारी दी है कि जिले में इस तरह के अवैध काम बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। स्पा सेंटर, मसाज पार्लर या होटलों में अगर असामाजिक गतिविधि पाई गई तो कड़ी कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें- अंबिकापुर : एम्बुलेंस चोरी के मामले का आरोपी गिरफ्तार

Advertisement

ताजा खबरें