ट्रेंडिंग स्टोरीज

पंचायत सचिवों का होगा नियमितीकरण, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बाल कृष्ण पाठक ने इनका समर्थन किया : Panchayat Secretaries Regularized

Panchayat Secretaries Regularized

Panchayat Secretaries Regularized: अंबिकापुर: सरगुजा, शासकीयकरण की मांग को लेकर पिछले 9 दिनों से हड़ताल पर रहने वाले पंचायत सचिव संघ के समर्थन में कांग्रेस भी उतर चुकी है। सरगुजा जिले में चल रहे सचिव संघ के हड़ताल स्थल पर पहुंचकर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बाल कृष्ण पाठक ने इनका समर्थन किया औऱ उनकी मांगें जायज होने के साथ ही इन्हें जल्द से जल्द पूरा किए जाने की मांग सरकार से की है।

पंचायत सचिव काफी लंबे समय से ये मांग कर रहे

इसके अलावा कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने यह भी स्वीकार किया कि पंचायत सचिव काफी लंबे समय से ये मांग कर रहे हैं। कांग्रेस ने भी इन्हें नियमित करने की घोषणा की थी मगर कोरोना काल के कारण सरकार इसे पूरा नहीं कर सकी। इधर पंचायत सचिव संघ का कहना है कि कांग्रेस के समर्थन का वो स्वागत करते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि उनकी जायज औऱ एक मात्र मांग नियमितिकरण है, जिसके पूरी नहीं होने तक वो अपना आंदोलन जारी रखेंगे।

image 412

Panchayat Secretaries Regularized

साफ है कि कांग्रेस नियमितीकरण का अपना वादा पूरा नहीं कर सकी, मगर भाजपा सरकार की घोषणा याद कराने वो हड़ताली सचिवों के साथ खड़ी जरूर नजर आ रही है, शायद इसी का नाम राजनीति है।

इधर हड़ताल पर बैठे सचिवों को पंचायत संचालनालय से नोटिस जारी किया गया है कि 24 घंटे के भीतर काम पर लौटें। वहीं पंचायत सचिवों ने इन आदेशों को ठेंगा दिखा दिया है। बीते दिनों सचिवों ने सामूहिक रूप से आदेश की कॉपी जलाकर अपना विरोध जताया था।

image 413

नियमितीकरण करने का वादा

सचिव संघ का कहना है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने की गारंटी में सचिवों को नियमितीकरण करने का वादा किया गया था। मोदी की गारंटी में 100 दिन के भीतर ही वादे पूरे करने की बात कही गई थी। 400 दिन बीत जाने के बाद भी हमारी मांगें पूरी नहीं की गई हैं। इसे लेकर सचिव हड़ताल पर डटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें: महिला डॉक्टर को नोटिस, मरीज से 6 हजार रिश्वत मांगी, मातृ शिशु अस्पताल में स्त्री रोग विभाग बिलासपुर

Advertisement

ताजा खबरें

Balrampur One Day Training Program Organized for Supervisors and Center heads FOR Abkari Arakshak

छत्तीसगढ़ व्यापम परीक्षा के पर्यवेक्षकों व केन्द्राध्यक्षों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित, कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में तैयारी पूरी : Balrampur One Day Training Program Organized for Supervisors and Center heads FOR Abkari Arakshak