सरगुजा जिले के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित अमेरा , धान समिति के प्रबंधक जगदीश राजवाड़े निलंबित : Paddy Committee of Sarguja District Jagdish Rajwada Suspended

Uday Diwakar
2 Min Read

Paddy Committee of Sarguja District Jagdish Rajwada Suspended :सरगुजा :छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अमेरधान समिति के प्रबंधक जगदीश राजवाड़े को निलंबित कर दिया गया है यह आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित अमीर पंचायत क्रमांक 144 , प्रबंधक जगदीश रजवाड़ों को प्लास्टिक कवर खरीद और तार पोलिन मैं गड़बड़ी के आरोप के वजह से इनको निलंबित कर दिया गया है ।

कार्यालय उपायुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयक सहकारी संस्था आदिम जाति सेवा सहकारी समिति द्वारा इस संबंध में निलंबन आदेश जारी किया गया है और जगदीश राजवाड़े पर भंडार क्रय नियमों का उल्लंघन करने का अभी आप है।

Screenshot 20250228 010806

Paddy Committee of Sarguja District Jagdish Rajwada Suspended

जगदीश राजवाड़े जो की प्रबंधक हैं उन्होंने बिना उचित प्रक्रिया अपने 9500 रुपए प्रति नग की दर से 12 नगर तारपोलिन खरीदे जिससे कि सरकार को नुकसान हुआ और इस मामला में गंभीर अनियमित तथा नुकसान पाए जाने के बाद प्रशासन ने अपना रूप दिखाया और उनको निलंबित कर दिया है।

जगदीश राजवाड़े पर पहले ही धान खरीदी में घोटाले का आरोप लगाया गया था इस वजह से प्रशासन उन पर नजर बनाए हुए थे इस वजह से और भी गंभीर सबूत उनके सामने मिल गया जिसके आधार पर उनके ऊपर कार्यवाही कर दिया गया और इस प्रकार से समिति का प्रभार कंप्यूटर ऑपरेटर को सौंप दिया गया है ताकि इस समिति का कामकाज न रुके और काम लगातार होता रहे। और इनका निलंबन आदेश जारी कर दिया गया है जो कि कार्यालय उप आयुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं जिला सरगुजा द्वारा आदेश दिया गया है।

Also Read- बिलासपुर में SECL के रिटायर्ड अफसर के साथ बड़ी धोखाधड़ी , रिटायर्ड अफसर से 10 लाख रुपये की ठगी

Share This Article
Leave a Comment