अमेरिका के लॉस एंजेलिस में 97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स का ऐलान, किसने मारी बाजी, यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट : Oscar Awards Announced

Uday Diwakar
2 Min Read

Oscar Awards Announced: ऑस्कर अवॉर्ड्स जो कि बेस्ट नायक और नायिका को दिया जाता है अमेरिका के लॉस एंजेलिस में 97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स का भव्य आयोजन हुआ। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज ने विभिन्न श्रेणियों में अवॉर्ड्स दिए, जिनमें बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर जैसी अहम केटेगरीज शामिल हैं।ऑस्कर दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित फिल्म पुरस्कार है साल 2023 में भारत की गुनीत मोंगा द्वारा निर्मित ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का पुरस्कार जीता था।इस साल भी गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ बेस्ट एक्शन लाइव फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेटेड है, लेकिन इस कैटेगरी में विनर की घोषणा अभी बाकी है।

image 16

Oscar Awards Announced : ऑस्कर 2025 के विनर्स

  • डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म – नो अदर लैंड
  • डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म – द ओनली गर्ल इन द आर्केस्ट्रा
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस – जोई सल्डाना (फिल्म: एमिलिया पेरेज)
  • बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग – एल माल (फिल्म: एमिलिया पेरेज)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर – किरन कल्किन (फिल्म: द रियल पेन)
  • बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म – फ्लो
  • बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म – इन द शैडो ऑफ द साइप्रेस
  • बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन – पॉल ताजेवेल (फिल्म: विकेट)
  • बेस्ट स्क्रीनप्ले – अनोरा सीन बेकर
  • बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीनप्ले – पीटर स्ट्रॉघन (फिल्म: कॉन्क्लेव)
  • फिल्म एडिटिंग – अनोरा सीन बेकर

Also Read- छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट आज पेश होगा , जानें क्या होगा खास

Share This Article
Leave a Comment