Organized Menstrual Hygiene Awareness: बलरामपुर: कलेक्टर राजेन्द्र कटारा और जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर के निर्देश पर बलरामपुर जिले में महिलाओं के लिए माहवारी (पीरियड्स) स्वच्छता पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। यह कार्यक्रम जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में हुआ।

Organized Menstrual Hygiene Awareness
इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य कर्मचारियों ने महिलाओं और लड़कियों को माहवारी के समय साफ-सफाई रखने के आसान तरीके बताए। उन्हें बताया गया कि सैनिटरी पैड का इस्तेमाल क्यों जरूरी है और गंदगी से कैसे बचें। कई जगहों पर महिलाओं को मुफ्त सैनिटरी पैड भी दिए गए।
कार्यक्रम में डॉक्टरों और नर्सों ने बताया कि माहवारी हर लड़की और महिला के जीवन का सामान्य हिस्सा है। इससे डरने या शर्माने की जरूरत नहीं है। साफ-सफाई रखने से बीमारियां नहीं होतीं।
महिलाओं ने भी अपने अनुभव साझा किए और कहा कि उन्हें यह जानकारी बहुत काम की लगी। स्वास्थ्य विभाग ने आगे भी ऐसे कार्यक्रम करने का वादा किया है, ताकि सभी महिलाओं को सही जानकारी मिल सके।
यह भी पढ़ें- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से लौटे जशपुर के BSF जवान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, परिवार में छाया मातम