रायगढ़ पुलिस को “ऑपरेशन तलाश” में बड़ी सफलता, 21 दिनों में 93 गुमशुदा लोग मिले : Operation Talaash of Raigarh Police

Uday Diwakar
2 Min Read

Operation Talaash of Raigarh Police: रायगढ़ : छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर के निर्देश पर 1 जून से पूरे राज्य में “ऑपरेशन तलाश” अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत रायगढ़ पुलिस ने अच्छी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के नेतृत्व और डीएसपी सुशांतो बनर्जी के मार्गदर्शन में यह अभियान जिले में तेजी से चलाया गया।

image 539

Operation Talaash of Raigarh Police

पिछले 21 दिनों में रायगढ़ पुलिस ने 93 गुमशुदा लोगों को सुरक्षित ढूंढ निकाला है। इन सभी लोगों को उनके परिवार वालों के पास भेज दिया गया है। इन गुमशुदा लोगों में महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और युवा शामिल हैं।

image 540

पुलिस की टीमों ने शहर और गांवों में लगातार खोजबीन की। गुमशुदा लोगों को खोजने के लिए पुलिस ने तकनीक का इस्तेमाल किया और स्थानीय लोगों से भी मदद ली। कई बार गुमशुदा लोग दूसरे जिलों या राज्यों में पाए गए, जिन्हें वापस लाकर उनके परिवार वालों को सौंपा गया।

image 542

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने बताया कि “ऑपरेशन तलाश” के तहत मिली जानकारी पर तुरंत कार्रवाई की जाती है। उन्होंने जनता से भी कहा है कि अगर किसी को कोई लापता व्यक्ति दिखे या उसके बारे में जानकारी मिले, तो पुलिस को तुरंत सूचित करें।

image 541

इस अभियान की सफलता से रायगढ़ के लोग पुलिस की मेहनत और तत्परता की तारीफ कर रहे हैं। “ऑपरेशन तलाश” आगे भी जारी रहेगा ताकि हर गुमशुदा व्यक्ति को उसके परिवार से मिलाया जा सके।

यह भी पढ़ें: बीजापुर: नक्सलियों ने आत्मसमर्पित नक्सली समेत दो ग्रामीणों की हत्या की, सात दिन में पांचवीं वारदात

Share This Article
Leave a Comment