ट्रेंडिंग स्टोरीज

रक्षाबंधन पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अस्पताल में बहनों से राखी बंधवा कर मरीजों का हालचाल लिया और निरीक्षण : On Rakshabandhan Health Minister Shyam Bihari Jaiswal Tied Rakhi to Sisters in Hospital

On Rakshabandhan Health Minister Shyam Bihari Jaiswal Tied Rakhi to Sisters in Hospital

On Rakshabandhan Health Minister Shyam Bihari Jaiswal Tied Rakhi to Sisters in Hospital: मनेन्द्रगढ़ : मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल आज खड़गवां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां उन्होंने स्वास्थ्य लाभ ले रही बहनों एवं अस्पताल की सेवा कर रही नर्स बहनों से राखी बंधवाकर रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं।

image 167

On Rakshabandhan Health Minister Shyam Bihari Jaiswal Tied Rakhi to Sisters in Hospital

मंत्री जायसवाल ने इस अवसर पर अस्पताल परिसर का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने विभिन्न वार्डों में जाकर भर्ती मरीजों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। साथ ही, मरीजों के परिजनों से भी बातचीत कर उनका हालचाल जाना और अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में पूछा।

image 168

निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए कि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक संसाधन और सुविधाएं सुचारू रूप से उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हर मरीज को समय पर गुणवत्तापूर्ण उपचार मिले और अस्पतालों में साफ-सफाई व व्यवस्था बेहतर हो।

image 169
image 170

उन्होंने मरीजों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए भरोसा दिलाया कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को और सुदृढ़ बनाने के लिए विभाग लगातार प्रयासरत है।

यह भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ में ‘गौधाम योजना’ की शुरुआत: पशुधन संरक्षण से लेकर ग्रामीण रोजगार तक

Advertisement

ताजा खबरें