ट्रेंडिंग स्टोरीज

छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन योजना समाप्त, 1 अगस्त से लागू होगी एकीकृत पेंशन योजना (UPS) : Old Pension Scheme Ends in Chhattisgarh

Old Pension Scheme Ends in Chhattisgarh

Old Pension Scheme Ends in Chhattisgarh: रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने पुरानी पेंशन योजना (OPS) को बंद कर दिया है। अब 1 अगस्त 2025 से राज्य में भर्ती होने वाले सरकारी कर्मचारी सिर्फ नई पेंशन योजना (NPS) या एकीकृत पेंशन योजना (UPS) में से किसी एक को चुन सकेंगे। इस बदलाव को राज्य सरकार ने राजपत्र में आधिकारिक रूप से प्रकाशित कर दिया है।

image 99

Old Pension Scheme Ends in Chhattisgarh

एकीकृत पेंशन योजना (UPS) एक नई योजना है, जो केंद्र सरकार ने 1 अप्रैल 2025 से लागू की है। इसे छत्तीसगढ़ सरकार ने भी अपनाया है। इस योजना में पुरानी पेंशन और नई पेंशन का मेल है। UPS के तहत, कर्मचारी को सेवानिवृत्ति के बाद अंतिम वेतन का लगभग 50% तक पेंशन मिलेगी। साथ ही, 10 साल की नौकरी पूरी करने पर कम से कम 10,000 रुपये मासिक पेंशन की गारंटी भी होगी। इस योजना में कर्मचारी को 10% और सरकार को 18.5% हिस्सेदारी करनी होगी।

image 100

छत्तीसगढ़ सरकार से जुड़ा पेंशन विभाग इस योजना का संचालन करेगा, ताकि पेंशन से जुड़ी सभी प्रक्रियाएं साफ-सुथरी और सरल बनी रहें। इस नए नियम से कर्मचारियों को आर्थिक सुरक्षा मिलेगी और उनकी भविष्य की योजनाएं आसानी से बन सकेंगी।

सरकार ने कहा है कि इस कदम से कर्मचारियों को पेंशन के लिए बेहतर विकल्प मिलेंगे और सेवा के बाद उनकी आर्थिक मदद होगी। साथ ही, यह योजना राज्य की आर्थिक स्थिति को भी मजबूत बनाएगी।

image 101

इस तरह 1 अगस्त 2025 से छत्तीसगढ़ में नई भर्ती के लिए पुरानी पेंशन योजना बंद हो जाएगी और केवल NPS या UPS में से कोई एक विकल्प मिलेगा। यह बदलाव कर्मचारियों के लिए फायदे का कदम माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: अंबिकापुर: प्रेशर हॉर्न पर कार्रवाई, 25 बसों से 50 हजार समन शुल्क वसूला

Advertisement

ताजा खबरें

Balrampur One Day Training Program Organized for Supervisors and Center heads FOR Abkari Arakshak

छत्तीसगढ़ व्यापम परीक्षा के पर्यवेक्षकों व केन्द्राध्यक्षों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित, कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में तैयारी पूरी : Balrampur One Day Training Program Organized for Supervisors and Center heads FOR Abkari Arakshak