Now BJP’s Action in Pali Murder Case : कोरबा : पाली में ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल हत्याकांड के लगभग 9 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। सबूतों, गवाहों और पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। हत्याकांड के लिए भाजपा के मंडल अध्यक्ष रोशन ठाकुर सहित अन्य लोगों पर आरोप लगे हैं। इस संबंध में, भाजपा ने बड़ा कदम उठाते हुए आरोपी मंडल अध्यक्ष रोशन ठाकुर, पाली मंडल युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष प्रभात दुबे और पाली मंडल के महामंत्री विवेक कौशिक को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

Now BJP’s Action in Pali Murder Case हत्या के बाद पुलिस हरकत में आई
हत्या के बाद पुलिस की कार्रवाई को लेकर परिजनों ने नाराजगी जताई थी और अंतिम संस्कार न करने की चेतावनी दी थी। इस दबाव के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले से जुड़े कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने हत्याकांड को लेकर एहतियाती कदम उठाए हैं और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
पोस्टमार्टम और पुलिस की कार्रवाई
मृतक का पोस्टमार्टम डॉक्टरों की विशेष टीम ने किया। इस बीच, पाली थाना प्रभारी एसआई विनोद कुमार को लाइन अटैच कर दिया गया, जबकि युवराज सिंह को पाली थाना का नया प्रभार दिया गया है।
हत्या का कारण और पुलिस की तैनाती
ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल की हत्या को कोयला व्यवसाय से जुड़े विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। इस मामले को लेकर पहले भी तनातनी और मारपीट की घटनाएं सामने आ चुकी थीं। पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया था, जिसके बाद खुद एसपी ने मौके पर कैंप किया और हालात पर नजर बनाए रखी।
यह भी पढ़ें:- अधिवक्ता डीके सोनी ने किया सरगुजा वन मंडल में करोड रुपए के गबन का पर्दाफांस, अंबिकापुर में 2500 पन्नों के दस्तावेजों के साथ शिकायत दर्ज