ट्रेंडिंग स्टोरीज

बहन के साथ छेड़छाड़ पर नहीं हुई कार्यवाही, भाई ने न्याय के लिए आस्था का रास्ता अपनाया – 70 लीटर जल के साथ 60 किमी पैदल यात्रा : No Action Molestation of the Sister in Surguja

No Action Molestation of the Sister in Surguja

No Action Molestation of the Sister in Surguja : अम्बिकापुर :बलरामपुर जिले के दीपक यादव अपनी बहन के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना में न्याय नहीं मिलने से बहुत दुखी हैं। पुलिस और अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कदम न उठाने पर उन्होंने एक खास तरीका अपनाया है।

image 95

No Action Molestation of the Sister in Surguja

दीपक यादव, जो पहले विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सह-संयोजक रहे हैं, ने बताया कि रामनवमी के दौरान निकली एक शोभायात्रा में उनकी बहन, जो दुर्गा वाहिनी की सदस्य हैं, के साथ छेड़छाड़ हुई। वह छेड़छाड़ करने वाला व्यक्ति विश्व हिंदू परिषद का एक क्षेत्रीय पदाधिकारी था।

इस घटना की रिपोर्ट दीपक ने पुलिस को दी, लेकिन कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई। वह बहुत परेशान और नाराज होकर आधा सिर मुंडवा लिया और 70 लीटर गंगाजल लेकर पैदल 60 किलोमीटर दूर स्थित कैलाश गुफा की यात्रा शुरू कर दी। वह वहां भोलेनाथ के सामने जल चढ़ाकर न्याय की प्रार्थना करेंगे।

image 96

दीपक का कहना है कि जब प्रशासन और पुलिस मदद नहीं करते, तो इंसान भगवान की शरण में जाता है। उन्होंने कहा कि उनका यह कदम समाज को जागरूक करने के लिए है ताकि बेटियों की सुरक्षा पर ध्यान दिया जाए।

दीपक की यह खबर सोशल मीडिया पर भी तेजी से फैल रही है। लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

दीपक यादव का संघर्ष जारी है और वह न्याय मिलने तक घुटने नहीं टेकेगा। उन्होंने कहा कि वह अपनी बहन को न्याय दिलाए बिना वापस नहीं आएंगे।

यह भी पढ़ें- सरकारी स्कूल में पोषण योजना में बड़ा आरोप,बच्चों को रोज़ आलू मखना खाने को मजबूर किया जा रहा है

Advertisement

ताजा खबरें

Balrampur One Day Training Program Organized for Supervisors and Center heads FOR Abkari Arakshak

छत्तीसगढ़ व्यापम परीक्षा के पर्यवेक्षकों व केन्द्राध्यक्षों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित, कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में तैयारी पूरी : Balrampur One Day Training Program Organized for Supervisors and Center heads FOR Abkari Arakshak