जशपुर में बिना वीजा-पासपोर्ट के घूम रहा नाइजीरियन नागरिक गिरफ्तार : Nigerian Citizen Roaming

Uday Diwakar
2 Min Read

Nigerian Citizen Roaming: जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस ने एक नाइजीरियन युवक को अवैध रूप से भारत में रहने के आरोप में पकड़ा है। आरोपी का नाम गैरी पिता इकवाबोर (46 वर्ष), निवासी इंडम्बो ऑफ साकपोड़ा रोड, बैनी सिटी, नाइजीरिया बताया गया है।

image 466

Nigerian Citizen Roaming उसके पास न तो वीजा था और न ही पासपोर्ट

मिली जानकारी के अनुसार, गम्हरिया इलाके में एक विदेशी नागरिक के संदिग्ध रूप से घूमने की सूचना पुलिस को मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने युवक से पूछताछ की, तो उसके पास न तो वीजा था और न ही पासपोर्ट। जांच में सामने आया कि युवक भारत में बिना किसी वैध दस्तावेज के प्रवेश कर जशपुर में रह रहा था।

image 467

पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर विदेशी नागरिक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे क्षेत्र में किसी भी अनजान या संदिग्ध विदेशी नागरिक की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।

यह भी पढ़ें- सूरजपुर जिले में बाल विवाह रोकथाम के लिए टास्क फोर्स सक्रिय, अधिकारीयों का प्रशिक्षण हुआ , हर विवाह पर रखी जा रही है कड़ी नजर

Share This Article
Leave a Comment