







NHM Employees Forced to Write Letters with Blood: रायपुर :छत्तीसगढ़ में एनएचएम (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं। कई जिलों में महिला कर्मचारियों ने खून से पत्र लिखकर सरकार से अपनी समस्याओं को जल्दी दूर करने की अपील की है। कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें स्थाई नौकरी मिले, वेतन बढ़ाया जाए, और स्वास्थ्य बीमा जैसी सुविधाएं दी जाएं।

NHM Employees Forced to Write Letters with Blood
उनका कहना है कि कोरोना समय में उन्होंने पूरे दिल से काम किया था, फिर भी उनकी मांगें अब तक पूरी नहीं हुईं। हड़ताल की वजह से कई अस्पतालों में मरीजों को परेशानी हो रही है।
कांग्रेस की प्रवक्ता वंदना राजपूत ने सरकार पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि सरकार अपने किए वादे नहीं निभा रही और कर्मचारियों को मजबूर कर रही है कि वे खून से पत्र लिख कर अपनी मांगे बताएं। उन्होंने कहा कि सरकार अगर जल्दी कुछ नहीं करती, तो यह आंदोलन और बड़ा हो सकता है।
यह भी पढ़ें:- घर पर पहचानें असली और नकली हल्दी, जानें आसान तरीके