JAG SANDESH

राजधानी रायपुर के होटलों में देह व्यापार का नेटवर्क उजागर, 11 युवतियां और 4 पुरुष हिरासत में : Network of Prostitution Exposed in Hotels

Network of Prostitution Exposed in Hotels

Network of Prostitution Exposed in Hotels:रायपुर :छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर देह व्यापार के संगठित गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने रविवार को नहरपारा के आदित्य गेस्ट हाउस और फाफाडीह के गगन ग्रांड होटल में छापेमारी कर 11 युवतियों और 4 पुरुषों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवतियां पश्चिम बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ की रहने वाली हैं।

image 195

Network of Prostitution Exposed in Hotels

इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने होटल की दो महिला रिसेप्शनिस्ट और होटल मालिकों को भी आरोपी बनाया है। सभी के खिलाफ गंज थाना में पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

image 196

लोकेंटो ऐप के माध्यम से सौदे

जांच में पता चला है कि यह गिरोह लोकेंटो ऐप के माध्यम से ग्राहकों को युवतियों की तस्वीरें और दरें भेजकर सौदे करता था। गिरोह का मास्टरमाइंड जुगल कुमार राय को पश्चिम बंगाल के 24 परगना से गिरफ्तार किया गया है, जो विभिन्न राज्यों और विदेशी युवतियों को रायपुर बुलाकर इस नेटवर्क का संचालन करता था। इससे पहले भी रायपुर में एक विदेशी युवती के सड़क हादसे के बाद पुलिस ने देह व्यापार से जुड़े 17 दलालों को गिरफ्तार किया था, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं।

पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से रायपुर में देह व्यापार के संगठित नेटवर्क का भंडाफाश हुआ है। फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- शादी के महज एक माह बाद पति की मौत, नर्स पत्नी पर लगे जहर का इंजेक्शन देने के आरोप

Advertisement

ताजा खबरें