Naxalites Weapons Found Search in Forest of Samaripath: बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के सामरीपाठ थाना क्षेत्र में पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान एक अहम कामयाबी मिली है। पीपरढाबा के पास जंगल में चलाए गए सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने पत्थरों के बीच छिपाकर रखी गई एक भरमार बंदूक जब्त की है।

Naxalites Weapons Found Search in Forest of Samaripath
पुलिस और बम निरोधक दस्ते (BDS) की संयुक्त टीम इस इलाके में तलाशी अभियान चला रही थी। यह जगह पहले नक्सलियों का सक्रिय इलाका रहा है। लगातार मिल रही सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने सर्चिंग तेज की थी। तभी जंगल में छिपाया गया यह हथियार बरामद हुआ।
बंदूक को बड़ी सावधानी से छुपाया गया था, जिससे साफ है कि इसका कोई नक्सली कनेक्शन हो सकता है। फिलहाल, सामरी पुलिस आसपास के गांवों और इलाके में संदिग्धों की तलाश कर रही है।
इस कार्रवाई को नक्सलियों के नेटवर्क पर एक और कड़ा प्रहार माना जा रहा है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ऐसी बरामदगी से नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगाने में मदद मिलती है और लोगों में सुरक्षा को लेकर भरोसा भी बढ़ता है।
पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इस हथियार को आखिर किसने और कब वहां छुपाया था। साथ ही, यह भी देखा जा रहा है कि कहीं पास में और हथियार या नक्सली सामान तो नहीं छुपाए गए।
इस पूरे अभियान को बलरामपुर पुलिस की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। इससे क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान को और मजबूती मिलेगी।
यह भी पढ़ें- बिजली दरों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का धरना: कुसमी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे कार्यकर्ता