Naxalites Killed two Villagers Including a Surrendered Naxalite: छत्तीसगढ़-बीजापुर :छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों की हिंसा लगातार जारी है। शनिवार रात पामेड़ थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या कर दी। इनमें से एक व्यक्ति पहले नक्सली था, जिसने 2025 में आत्मसमर्पण कर दिया था। पुलिस के मुताबिक, नक्सलियों को शक था कि ये दोनों पुलिस के लिए खबर पहुंचाते हैं।

Naxalites Killed two Villagers Including a Surrendered Naxalite
मृतकों के नाम समैया और वेको देवा हैं। समैया पहले नक्सली थी, लेकिन अब आम नागरिक के तौर पर रह रही थी। वेको देवा गांव का ही एक साधारण निवासी था। दोनों सेंद्राबार और एमपुर गांव के रहने वाले थे, जो नक्सल प्रभावित इलाके में आते हैं।
बताया गया कि नक्सलियों ने दोनों को घर से बाहर बुलाया और मुखबिरी के शक में उनकी हत्या कर दी। इस घटना के बाद गांव में डर का माहौल है। लोग डरे हुए हैं और खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

पिछले सात दिनों में बीजापुर जिले में यह पांचवीं हत्या है। इससे साफ है कि इलाके में नक्सली गतिविधियां बढ़ गई हैं। पुलिस और सुरक्षा बल लगातार गश्त कर रहे हैं और नक्सलियों की तलाश की जा रही है। प्रशासन ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना पुलिस को देने की अपील की है।

इस वारदात ने एक बार फिर इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है।
यह भी पढ़ें- नक्सली हिंसा में शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को अब विभाग चुनने का अधिकार, अन्य विभागों में भी अनुकम्पा नियुक्ति होगी