31 नक्सलियों को ढेर करने के बाद भयावह था नेशनल पार्क का नजारा, एयर रेस्क्यू का लाइव आया सामने : Naxal live Footage of Air Rescue

Naxal live Footage of Air Rescue

Naxal live Footage of Air Rescue :बीजापुर :  छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ का  Live Video सामने आया है. इस वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि मुठभेड़ के दौरान और बाद में इलाके का कितना भयावह नजारा था. 31 नक्सलियों के ढेर करने के बाद जवानों का एयर रेस्क्यू किया जा रहा है।

9 फरवरी को हुई थी मुठभेड़

दरअसल प्रदेश के बीजापुर जिले के नेशनल पार्क एरिया के जंगल में 9 फरवरी रविवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें सुरक्षा बल के जवानों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया था. ये मुठभेड़ करीब 8 घंटे तक चली थी।

Naxal live Footage of Air Rescue: घनघोर जंगल और पहाड़ियों के बीच है इलाका 

Naxal live Footage of Air Rescue: जिस जगह मुठभेड़ हुई है ये इलाका घनघोर जंगल है. पहाड़ियों से घिरा हुआ है. इस इलाके को नक्सली अपना सुरक्षित ठिकाना मानते हैं. यहां नक्सली डेरा जमाए हुए बैठे थे. जवानों की टीम ने इस इलाके में घुसकर चारों ओर से घेरा और एनकाउंटर कर दिया. पेड़ों पर गोलियों के निशान और जगह-जगह नक्सलियों का बिखरा सामान भी वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है। 

Read Also– आज से शुरू हो रहा राजिम कुम्भ कल्प मेला: धर्म, आस्था और संस्कृति का होगा त्रिवेणी संगम, राज्यपाल डेका करेंगे शुभारंभ

Join WhatsApp

Join Now
Offline Advertisement

Leave a comment