शांतिपारा अस्पताल की लापरवाही से मां-बेटी की मौत, एंबुलेंस देर से मिलने पर तीसरे घायल की हालत नाजुक : Mother and Daughter Died due to Negligence of Shantipara Hospital

Mother and Daughter Died due to Negligence of Shantipara Hospital

Mother and Daughter Died due to Negligence of Shantipara Hospital : अम्बिकापुर :सरगुजा जिले के बतौली विकासखंड के शांतिपारा अस्पताल में हुई बड़ी लापरवाही के कारण एक मां-बेटी की मौत हो गई। देर शाम हुए एक सड़क हादसे में तीन लोग घायल हुए थे। इनमें एक बच्ची और उसकी मां को इलाज के लिए शांतिपारा अस्पताल लाया गया। अस्पताल के स्टाफ ने समय पर सही इलाज और रेफरल की व्यवस्था नहीं की, जिसके चलते दोनों की वहीं मौत हो गई।

image 178

Mother and Daughter Died due to Negligence of Shantipara Hospital

तीसरा घायल व्यक्ति भी गंभीर था। उसे अंबिकापुर रेफर किया गया, लेकिन करीब एक घंटे तक एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं की जा सकी। इस देरी से उसकी स्थिति और बिगड़ गई। इस घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश है।

बताया जा रहा है कि घायल पिता की हालत अभी भी नाजुक है। वहीं, छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। समय पर इलाज और एंबुलेंस सुविधा न मिलने से यह हादसा और भी भयावह हो गया। इस मामले ने जिले की स्वास्थ्य सेवाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

इस घटना की जानकारी मिलते ही सीतापुर विधायक अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले का संज्ञान लिया। स्थानीय लोगों में इस लापरवाही को लेकर गहरा आक्रोश है। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जांच के आदेश भी दिए हैं।

यह भी पढ़ें-सूरजपुर में प्रसव के वक्त डॉक्टर-स्टाफ की अनुपस्थिति, महिला ने अस्पताल के फर्श पर बच्चे को दिया जन्म

Advertisement

ताजा खबरें