प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बारबाडोस का प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला , कोविड के दौरान ‘रणनीतिक नेतृत्व’ के लिए मिला सम्मान : Modi Received Award of Barbados

Uday Diwakar
2 Min Read

Modi Received Award of Barbados: दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को बारबाडोस अवार्ड से सम्मानित किया गया और यह अवार्ड कोविद-19 महामारी के दौरान उनके रणनीतिक नेतृत्व और बहुमूल्य सहायता के लिए “ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस” इस पुरस्कार से उनको सम्मानित किया गया। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि विदेश और कपड़ा राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा ने बारबाडोस के ब्रिजटाउन में आयोजित एक समारोह में प्रधानमंत्री मोदी की ओर से यह पुरस्कार प्राप्त किया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह पुरस्कार दोनों देशों के बीच “स्थायी मित्रता” का प्रतीक है।

image 77

Modi Received Award of Barbados

भारत के प्रधानमंत्री जो की कोरोना के समय में बहुत अच्छे कार्य किए थे और भारत के प्रति तो उन्होंने कार्य किया ही था लेकिन अन्य देशों के लिए भी प्रधानमंत्री मोदी जी ने बहुमूल्य कार्य किए थे जिनके वजह से उनको पुरस्कार से सम्मानित किया गया और कई देशों के राष्ट्रपति उन्हें भगवान भी कह कर पुकारा था इस प्रकार से नरेंद्र मोदी जी ने बहुमूल्य कार्य किए थे और उनको यह पुरस्कार की घोषणा बारबाडोस के प्रधानमंत्री मियां अमोर मोटले ने 20 नवंबर 2024 को गुयाना के जॉर्जटाउन में दूसरे भारत-कैरिकॉम नेताओं के शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक में की थी।

image 78

इसमें कहा गया कि मोटले ने महामारी के कारण उत्पन्न अभूतपूर्व स्थिति के दौरान अंतरराष्ट्रीय सहयोग और समर्थन को मजबूत करने में मोदी द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार किया। प्रधानमंत्री की ओर से पुरस्कार प्राप्त करते हुए मार्गेरिटा ने इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रतिनिधित्व करना और उनकी ओर से यह प्रतिष्ठित पुरस्कार स्वीकार करना मेरे लिए अत्यंत सम्मान की बात है।”

Also Read- बिहार रेड लाइट एरिया से 41 नाबालिकों को छुड़ाया, बिहार में छत्तीसगढ़ की लड़कियों से कराया जा रहा था देह व्यापार

Share This Article
Leave a Comment