ट्रेंडिंग स्टोरीज

छत्तीसगढ़ में मितानिन संघ ने किया अनिश्चितकालीन हड़ताल और कलम बंद आंदोलन का ऐलान : Mitanin Sangh Announces Indefinite Strike

Mitanin Sangh Announces Indefinite Strike

Mitanin Sangh Announces Indefinite Strike: रायपुर : छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मितानिन संघ ने सरकार पर वादा तोड़ने का आरोप लगाते हुए 7 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल और कलम बंद आंदोलन करने का फैसला लिया है। यह आंदोलन नया रायपुर के तूता धरना स्थल से शुरू होगा, जहां प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों की मितानिनें क्रमबद्ध तरीके से प्रदर्शन करेंगी।

image 95

Mitanin Sangh Announces Indefinite Strike

मितानिन संघ का कहना है कि सरकार ने उन्हें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत शामिल करने का वादा किया था, लेकिन अब तक यह पूरा नहीं हुआ। इसी वजह से मितानिनों में गुस्सा है और वे आंदोलन करने पर मजबूर हो गई हैं।

यह आंदोलन 7 अगस्त को रायपुर संभाग से शुरू होगा। इसके बाद 8 अगस्त को दुर्ग, 9 अगस्त को बिलासपुर, 10 अगस्त को सरगुजा, और 11 अगस्त को बस्तर संभाग की मितानिनें अपनी-अपनी मांगें लेकर प्रदर्शन करेंगी।

मितानिनों की मुख्य मांगों में उनका स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत स्थायी होना, उन्हें बेहतर वेतन मिलना और काम के लिए जरूरी संसाधन उपलब्ध कराना शामिल है। इस आंदोलन के दौरान वे अपना काम और कलम दोनों बंद रखेंगे, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होंगी।

स्वास्थ्य मितानिन संघ के नेताओं ने कहा है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे यह हड़ताल जारी रखेंगे और सरकार से जल्दी कदम उठाने की उम्मीद करते हैं।

यह हड़ताल उन मितानिनों की आवाज है जो ग्रामीण इलाके में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का महत्वपूर्ण काम करते हैं। उनका मकसद सरकार से अपनी मांगें पूरी कराना है ताकि लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।

यह भी पढ़ें: जशपुर पुलिस का काला सितारा: नशे में धुत पाया गया आरक्षक, आज थोड़ा ज़्यादा हो गया… अब नहीं पिऊंगा

Advertisement

ताजा खबरें

Memorandum to the President of India to Take Necessary Steps to Protect the Constitutional

ऑल चर्चेस यूनाइटेड फ्रंट, अम्बिकापुर की ओर से छत्तीसगढ़ में अल्पसंख्यकों के संवैधानिक, धार्मिक एवं मानव अधिकारों की रक्षा के लिये आवश्यक कदम उठाने हेतु भारत के राष्ट्रपति को ज्ञापन : Memorandum to the President of India to Take Necessary Steps to Protect the Constitutional