Minister Lakshmi Rajwade: छत्तीसगढ़ राज्य में आज 17 फरवरी 2025 से 23 स्तरीय पंचायत चुनाव की शुरुआती हो चुकी है और इस चुनाव में अलग-अलग लोगों के रंग देखने को मिल रहे हैं जिसमें महिला और पुरुष दोनों ही वोटिंग करने के लिए उत्सुक दिखाई दे रहे हैं वहीं महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजमणि ने अपने गांव में बाइक में सवार होकर वोट डालने की पहुंची।

Minister Lakshmi Rajwade : मंत्री लक्ष्मी रजवानी वोट डालने के लिए बाइक में बैठकर पहुंची
17 फरवरी से ज्योतिष स्तरीय पंचायत निर्वाचन की शुरुआती हुई है उसमें पहले चरण की वोटिंग हो रही है और जारी भी है जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग के मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजमणि अपने गांव में अपने पति के साथ बाइक में बैठकर वोट डालने के लिए पहुंची इनका ग्राम का पता है ।
सूरजपुर जिले के सूरजपुर ब्लॉक के वीरपुर ग्राम में जो की एक मतदान केंद्र है इस केंद्र में वोट डाला और उन्होंने छत्तीसगढ़ के आम मतदाताओं के साथ लाइन लगकर मतदान किया श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े पंचायत में भी भाजपा समर्थित प्रत्याशियों कोई जीत का दावा किया है और भाजपा प्रत्याशियों के मनोबल को भी बढ़ाया है जिससे भाजपा प्रत्याशियों में एक अलग उमंग दिखाई दे रहा है।
Read Also- स्कूल की महिला शिक्षिका की दिखी दबंगई! प्रिंसिपल की चप्पल से कर दी पिटाई, महिला वायरल