MIC Members Released in Raipur : रायपुर: रायपुर नगर निगम की महापौर मीनल चौबे ने सोमवार को नगर निगम की मेयर इन काउंसिल (MIC) के सदस्यों की सूची जारी की। नगर निगम मुख्यालय के प्रथम तल पर स्थित महापौर कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित में इसकी जानकारी देते हुए नगर निगम की मेयर इन काउंसिल (MIC) के सदस्यों की सूची जारी की।
MIC Members Released in Raipur 14 पार्षदों को मिले विभाग
रायपुर नगर निगम में श्री दीपक जायसवाल को लोक कर्म विभाग आवंटित किया गया है और इसी प्रकार से 14 पार्षदों को यहां पर जगह दिया गया है इसकी लिस्ट आप देख सकते हैं।
Also Read- अंबिकापुर नगर निगम में मेयर इन काउंसिल का गठन, 10 पार्षदों को मिली जगह, देखें सूचि