रायपुर-नया, रायपुर-अभनपुर तक मेमू ट्रेन चलने के लिए आदेश जारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर हसौद- केंद्री-अभनपुर नई रेल लाइन का लोकार्पण करेंगे : MEMU Train from Raipur

MEMU Train from Raipur

MEMU Train from Raipur: रायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अप्रैल को छत्तीसगढ़ प्रवास पर होंगे। इस दौरान वे बिलासपुर में कार्यक्रम में अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर हसौद- केंद्री-अभनपुर नई रेल लाइन का लोकार्पण करेंगे। मंदिर हसौद- केंद्री- अभनपुर बनकर तैयार हो चुका है। ऐसे में अब नवारायपुर आने-जाने वालों को काफी आसानी होगी।

image 483

MEMU Train from Raipur

बता दें कि अभनपुर स्टेशन बनकर तैयार हो चुका है और यहां ट्रेन का सफल ट्रायल भी रन हो चुका है। मेमू ट्रेन की सौगात मिलने से स्थानीय लोगों को आवाजाही में काफी आसानी होगी। 31 मार्च से यह ट्रेन नियमित संचालित की जाएगी। यह ट्रेन सुबह और शाम के समय चलाई जाएगी,रेलवे के सूत्रों के अनुसार इसका किराया सिर्फ 10 रुपए रखा जाएगा।

image 487

मेमू ट्रेन की सबसे खास बात क्या है

दरअसल इस ट्रेन के हर कोच में ट्रेक्शन मोटर लगी होती है, इस कारण यह तुरंत स्पीड पकड़ लेती है। साथ ही स्टॉप आते ही जल्द रुक भी जाती है। इससे समय की बचत हो जाती है। मेमू ट्रेन में 3 कोच एक साथ जुड़े रहते हैं। हर तीन कोच के बाद एक इंजन लगाया जाता है। इस कारण ट्रेन के अंतिम या शुरुआती स्टेशन पर खड़े होने के दौरान इंजिन बदलने या कोच काटने का काम नहीं करना पड़ता। 

image 485

मेमू ट्रेन क्या होती है?  MEMU Train from Raipur

मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टी यूनिट (मेमू) बिजली से चलने वाली मेन लाइन ट्रेन है। जो कि ज्यादातर एक शहर को दूसरे शहर से जोड़ने का काम करती हैं। मुंबई की लोकल कही जानी वाली ट्रेनें मेमू ही हैं। इन ट्रेनों की रफ्तार पैसेंजर ट्रेन से ज्यादा होती है। यह ट्रेन मेट्रो शहरों के अलावा कई जगह सफल साबित हुई है। डेली अप डाउन करने वालों के लिए तो जैसे ही है लोकल ट्रांसपोर्ट देवता का आशीर्वाद साबित हुई है। इसको चलाने के लिए एसी करंट की जरूरत होती है। 

image 486

मेमू और ईएमयू में क्या अंतर है – memu train full form

MEMU- Mainline Electric Multiple Unit 

DEMU- Diesel Electric Multiple Unit 

EMU- Electric Multiple Unit 

जब इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट में मैन लाइन से करंट लेकर दौड़ने वाला इंजन लगाया जाता है तो उसे MEMU कहा जाता है और जब डीजल से दौड़ने वाला इंजन लगाया जाता है तो उसे DEMU कहते हैं। इस प्रकार MEMU एक इंजन सहित पूरी ट्रेन है जबकि EMU बिना इंजन वाली ट्रेन है। जिसमें सिर्फ 3 बोगियां हैं।

यह भी पढ़ें:- राज्यपाल की काफिले की गाड़ी से टकराने से महिला की मौत, घटना अंबिकापुर मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र में हुआ

Join WhatsApp

Join Now
Offline Advertisement

Leave a comment