NHM कर्मचारियों का हड़ताल उग्र, एमसीबी जिला के कर्मी लिख रहे खून से पत्र : MCB District NHM Employees Write Letters with Blood

Uday Diwakar
2 Min Read
  • NHM कर्मचारी अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, जिसमें नियमितीकरण और लंबित वेतन वृद्धि प्रमुख हैं। इस हड़ताल से पूरे प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं, खासकर ग्रामीण और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज बाधित हो रहा है।
  • कर्मचारियों का आरोप है कि भाजपा सरकार ने संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण का आश्वासन दिया था लेकिन 20 महीने बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। कर्मचारी अपनी मांगों को लिखित आदेश जारी किए बिना आंदोलन खत्म नहीं करेंगे और चेतावनी देते हैं कि स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह प्रभावित हो सकती है।

MCB District NHM Employees Write Letters with Blood: मनेन्द्रगढ़ : छत्तीसगढ़ में NHM (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) कर्मचारियों की हड़ताल अब तूल पकड़ती जा रही है। एमसीबी जिले के NHM कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अनोखा तरीका अपना रहे हैं। उन्होंने अपने खून से मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) छत्तीसगढ़ और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को पत्र लिखना शुरू कर दिया है। इस अनोखे प्रदर्शन का मकसद सरकार तक अपनी गंभीर मांगों को मजबूती से पहुंचाना है।

image 503

MCB District NHM Employees Write Letters with Blood

कर्मचारी संघ की मांगें लंबे समय से अनसुनी रहने पर उन्होंने यह कदम उठाया है। उनके अनुसार सरकार ने कई वादे किए थे, लेकिन अब तक मांगों पर सही कार्यवाही नहीं हुई है। हड़ताल के कारण प्रदेश के कई स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों पर सेवाएं प्रभावित हो रही हैं, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है।

इसके साथ ही कर्मचारी ब्लैक डे मना रहे हैं कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अंतिम दम तक लड़ने की चेतावनी दे रहे हैं। इस बीच, हम डाकिया बनकर इन खून के पत्रों को सरकार तक पहुंचाने का कार्य करेंगे ताकि उनकी आवाज़ सीधे सत्ता के इर्द-गिर्द पहुंचे और समाधान निकले।

यह भी पढ़ें – गूगल का नया धमाका: पिक्सेल 10 सीरीज में व्हाट्सएप कॉलिंग होगी बिना नेटवर्क के

Share This Article
Leave a Comment