अंबिकापुर नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर मंजूषा भगत का बड़ा बयान , निगम कार्यालय को गंगाजल से शुद्ध करवाउंगी : Mayor of Ambikapur Municipal Corporation Manjusha Bhagat

Mayor of Ambikapur Municipal Corporation Manjusha Bhagat

Mayor of Ambikapur Municipal Corporation Manjusha Bhagat :अंबिकापुर : सरगुजा जिले के अंबिकापुर में मंजूषा भगत नवनिर्वाचित महापौर बने हैं और मंजूषा भगत ने कहा कि मैं पदभार ग्रहण करने से पहले अपने कार्यालय सहित निगम भवन का गंगाजल छिड़काव करते हुए शुद्धिकरण एवं पूरे शहर का शुद्धिकरण करेंगे और नवनिर्वाचित महापौर ने निगम कार्यालय को गंगाजल से शुद्ध होने का बयान जारी किया है।

और अंबिकापुर में सियासत शुरू हो गया है और इस प्रकार से उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के 10 सालों से कार्यालय में पूरा निगम अशुद्ध हो गया है और इसका शुद्धिकरण करना बहुत जरूरी है क्योंकि पूरा अशुद्ध है पूरा शहर अशुद्ध हो गया है और पूरे 10 साल में एक भी विकास का काम नहीं हुआ और पूरा अशुद्धीकरण हुआ इस प्रकार से नवनिर्वाचित महापौर का बयान आया है।

image 4

Mayor of Ambikapur Municipal Corporation Manjusha Bhagat

और मंजूषा भगत के इस बयान को लेकर अंबिकापुर में राजनीतिक मामला बहुत तेज हो गई है और पूर्व महापौर डॉक्टर अजय तिर्की ने कहा कि निगम की जनता ने मंजूषा भगत को विकास कार्य के लिए चुना है ना कि सांप्रदायिकता फैलाने के लिए ऐसा कहा पिछले दिनों ने महापौर मंजूषा भगत कुंभ स्नान करने प्रयागराज गई थी इस दौरान वह अपने साथ गंगाजल आए हैं।

और मीडिया के समक्ष उन्होंने यह बात कहा और शपथ के लिए मुख्यमंत्री को भी आमंत्रण किए हैं और शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी जल्द ही होगा लेकिन पदभार ग्रहण करने से पहले सुबह अपने कार्यालय का गंगाजल से छिड़काव करके पहले शुद्धिकरण करेंगे उसके बाद कार्यालय में प्रवेश करेंगे।

Also Read- 60 लाख से अधिक का जुर्माना, 2 महीने में यातायात पुलिस ने वसूला

Advertisement

ताजा खबरें