Mayor in Council Formed in Ambikapur : अंबिकापुर: सरगुजा जिला के अंबिकापुर में मेयर एनकाउंसिल का गठन हो चुका है अंबिकापुर नगर निगम में महापौर मंजूषा भगत ने मेयर एनकाउंसिल का गठन कर दिया है और इसमें 10 पार्षदों को शामिल किया गया है जिसमें से आवास पर्यावरण एवं लोक निर्माण विभाग के प्रभारी श्री मनीष सिंह को बनाया गया है इस प्रकार से मेयर इन काउंसिल का गठन पूर्ण किया गया।

Mayor in Council Formed in Ambikapur 10 पार्षदों को मिली जगह
और श्री जितेंद्र सोनी को जल कार्य विभाग का सदस्य प्रभारी बनाया गया और स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के प्रभारी श्रीमती ममता तिवारी तथा बाजार विभाग के प्रभारी सदस्य श्रीमती अनीता रविंद्र गुप्त भारती को बनाया गया तथा शिक्षा विभाग श्री सुशांत घोष को बनाया गया और महिला एवं बाल कल्याण विभाग की प्रभारी सदस्य श्रीमती प्रियंका गुप्ता को बनाया गया तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रभारी सदस्य श्री विपिन कुमार पांडे को बनाया गया तथा पुनर्वास तथा नियोजन विभाग के प्रभारी सदस्य श्री रविकांत उरांव को बनाया गया तथा राजस्व विभाग के प्रभारी सदस्य श्रीमती श्वेता गुप्ता को बनाया गया और विधि तथा सामान्य प्रशासन विभाग के प्रभारी सदस्य श्री विशाल गोस्वामी को नियुक्त किया गया।
Also Read- मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला की मौत, शव जंगल में मिला, पुलिस जांच में जुटी