Married Muslim Woman :उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के संभल में एक सामूहिक विवाह में फर्जी सामने आया है जिसमें सामूहिक विवाह के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए नजर आ रहे हैं यह विवाद एक मुस्लिम औरत की है इसमें यह है कि यहां पर सामूहिक विवाह का कार्यक्रम आयोजन किया गया था हसनपुर के श्रीमती सुखदेवी इंटर कॉलेज में और इस दौरान सोहत गांव की रहने वाली आसमा भी शादी करने पहुंची और वहां पर उसकी पोल खुल गई क्योंकि वह पहले से ही शादीशुदा थी फिर भी वह शादी करने पहुंची थी इस प्रकार से जो औरत पहले भी शादी कर चुके हैं ।
वह भी सामूहिक विवाह में शादी करने के लिए फर्जी शादी करने के लिए दोबारा वहां पर पहुंच गए और यहां पर तो हद व्यापार कर दी गई क्योंकि भाई-बहन भी शादी करवा दे रहे हैं एक दूसरे के इस प्रकार से मामला नजर आया है सामने और इस प्रकार का बहुत बड़ी गंभीर मामला है क्योंकि सरकारी विवाह होता है या और जो जरूरतमंद होते हैं उनके लिए बहुत ही अच्छा है लेकिन जिनको जरूरत नहीं होती है वह भी फर्जी रूप से यहां पर जाकर शादी कर ले रहे हैं और यहां पर एक मामला पकड़ में आया है।

Married Muslim Woman : शादीशुदा मुस्लिम महिला पहुंची सामूहिक विवाह
बताया गया कि सोहत गांव की रहने वाली आसमा की शादी तीन साल पहले रहरा थाना क्षेत्र के जयतौली गांव निवासी नूर मोहम्मद से हुई थी। पारिवारिक विवाद के कारण आसमा अपने पिता के घर रह रही थी। दोनों का मामला न्यायालय में विचाराधीन है।
वहीं, रविवार को आंसमा संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी जाबिर के साथ निकाह करने सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंची। इसकी जानकारी मिलते ही उसके ससुराल वाले मौके पर पहुंच गए। उन्होंने दोनों को पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद आसमा ने सबके सामने ही अपना बुर्का खोल दिया, जिसके बाद पूरा मामला सामने आ गया।
मामला मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार के सामने पेश किया गया। उन्होंने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। फर्जी जोड़े का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह का फर्जीवाड़ा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पैसा हड़पने के आरोप में आसमा,व जाबेर अहमद के खिलाफ सहायक विकास अधिकारी हरविंदर सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया।
Also Read- महाशिवरात्रि का तोहफा देने वाली है सरकार,संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का ऐलान, इतने लोगों को मिलेगा लाभ