Married Couples were Remarried :सरगुजा अंबिकापुर : अंबिकापुर के पीजी कॉलेज ग्राउंड में 3 महीने पूर्व मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत लगभग 362 लोगों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया था। यहां पर अंबिकापुर से लगे ग्राम कुल्हाड़ी से तीन शादीशुदा जोड़ों को फिर से शादी कराया गया मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत।

Married Couples were Remarried
यहां पर इस प्रकार का मामला सामने आ रहा है कि शादीशुदा जोड़ों का कहना है कि हम लोगों ने पहले विवाह किया था लेकिन हम लोगों का विवाह अच्छे से नहीं हुआ था इसी वजह से हम लोग दोबारा शादी करने को सोचे और मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में विवाह के लिए फॉर्म भरा रहा था तो हम लोग ने भी अप्लाई कर दिया और जब हम लोग फॉर्म अप्लाई कर रहे थे उसे समय फॉर्म भरवाने वाले कार्यकर्ता से पूछे की हम लोग पहले से शादीशुदा हैं तो अगर फिर से शादी करने के लिए फॉर्म भरेंगे तो कोई दिक्कत होगा क्या तो कार्यकर्ता ने कहा कि किसी प्रकार का दिक्कत नहीं होगा वह सब मैं देख लूंगी।

तीन शादीशुदा
इस प्रकार से तीन शादीशुदा जोड़ों का फिर से शादी किया गया जिसमें से बताया जा रहा है कि सभी के बच्चे हैं और सब का विवाह पहला हो चुका था जिसमें से एक जोड़ा का विवाह कोर्ट मैरिज के तहत हुआ था और दूसरा जोड़ा का विवाह हुआ था और जो तीसरा जोड़ा थे उन लोग का विवाह नहीं हुआ था बल्कि वह लोग भाग कर एक दूसरे के साथ रह रहे थे और उनका बच्चा हो गया था इस प्रकार से उनकी जानकारी है।
अंबिकापुर ग्राउंड में 362 जोड़ों का विवाह सामूहिक
जब अधिकारी से बात किया गया तो बताया गया कि अंबिकापुर ग्राउंड में 362 जोड़ों का विवाह सामूहिक पूरा किया गया जहां पर अभी तीन लोगों की गड़बड़ी चल रही है जिसमें से तीनों लोगों का जो भत्ता दिया जाना था उसको रुकवा दिया गया है और उनका पेमेंट नहीं किया गया है यहां पर यह देखा जा रहा है कि विभाग की लापरवाही नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें:- अंबिकापुर जनपद के भिट्ठीकला में गंभीर लापरवाही, पंचायत सचिव की लापरवाही से जीवित महिला बनी ‘मृत’, पुश्तैनी जमीन हड़पने की साजिश रची