मैनपाट: नशे में धुत ग्रामीण ने की आत्मघाती छलांग, कुएं में डूबने से मौत :Mainpat Drunk Villager Commits Suicide by Jumping Well

Uday Diwakar
2 Min Read

Mainpat Drunk Villager Commits Suicide by Jumping Well: अम्बिकापुर :मैनपाट। कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक ग्रामीण ने शराब पीकर करीब अज्ञात कारणों से कुएं में छलांग लगा दी। वह तुरंत डूब गया और उसकी मौत हो गई।

image 136

Mainpat Drunk Villager Commits Suicide by Jumping Well

लोगों ने बताया कि युवक शराब के नशे में था और अचानक कुएं के पास गया। उसने कुछ बोले बिना कुएं में कूद गया। यह देखकर ग्रामीण और आस-पास के लोग जोर-जोर से चिल्लाने लगे। थाना पुलिस और स्थानीय प्रशासन को घटना के बारे में जानकारी दी गई। पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर काफी कोशिश के बाद शव को कुएं से बाहर निकाला।

image 135

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। पुलिस ने कहा कि यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन वे सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं। इस घटना से गांव में गहरा शोक और सदमा है। पुलिस ने लोगों से समझदारी दिखाने और किसी भी तरह के तनाव या नशे की हालत में ऐसा कदम उठाने से बचने को कहा है।

यह भी पढ़ें- स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के संविदा शिक्षक-कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत

Share This Article
Leave a Comment