महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर जनजाति गौरव महिला समाज ने किया नमन: राम लखन पैकरा बोले – उनका जीवन हम सबके लिए प्रेरणा : Maharani Durgavati on her Sacrifice Day

Uday Diwakar
2 Min Read

महारानी दुर्गावती का पूरा जीवन हम सबके लिए प्रेरणादायक है- राम लखन पैकरा

जनजाति गौरव महिला समाज ने बलिदान दिवस पर महारानी दुर्गावती को किया याद

Maharani Durgavati on her Sacrifice Day: अम्बिकापुर : आज जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रघुनाथ चिकित्सालय में जनजाति गौरव महिला समाज के द्वारा वीरांगना महारानी दुर्गावती का बलिदान दिवस जनजाति गौरव समाज के प्रदेश महामंत्री राम लखन सिंह पैकरा के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया।

image 606
image 605

Maharani Durgavati on her Sacrifice Day

कार्यक्रम के प्रारंभ में वीरांगना महारानी दुर्गावती के छायाचित्र में दीप प्रज्वलित कर उनके जीवनी पर जनजाति गौरव समाज के प्रदेश महामंत्री राम लखन सिंह पैकरा द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया कि वीरांगना महारानी दुर्गावती का जीवन बहुत संघर्षों में बीता, उन्होंने विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए भी न केवल राज पाठ सम्भाला बल्कि आम जनता की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर दिया।

image 604
image 603

वीरांगना महारानी दुर्गावती का पूरा जीवन हम सबके लिए प्रेरणादायक है। कार्यक्रम के पश्चात अस्पताल में मरीजों को फल, ब्रेड, बिस्किट वितरण कर सभी मरीजों का जनजाति गौरव समाज की महिला, पुरुषों व कार्यकर्ताओं के द्वारा हाल-चाल लिया गया। इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधन के प्रभारी डॉ. जे. आर. रेलवानी, ललित अग्रवाल, डॉ.शिवहरे, श्रीमती स्वास्तिक शुक्ला, सुमन सिंह, विधायक प्रतिनिधि बल्लू शर्मा, श्रीमती दीपिका तिर्की, जन्मेजय मिश्रा, मनोज कंसारी, धनंजय सिंह, श्रीमती अनामिका पैकरा, पूरन सिंह टेकाम, श्रीमती पूनम सिंह टेकाम, दिनेश सिंह, श्रीमती भुनेश्वरी, श्रीमती रीना देवी, इंद्रदेव, दीपक, विक्रम सोनी, कुणाल बाबरा, तथा सुशांत सरदार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें-जगदलपुर में मानसून से पहले ही डेंगू का प्रकोप, 40 से ज्यादा मरीज मिले

Share This Article
Leave a Comment