मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए खुसखबरी ,राज्य में जल्द शुरू होगी नई भर्ती प्रक्रिया, पुलिस में नौकरी का सुनहरा मौका : Madhya Pradesh Police Recruitment

Madhya Pradesh Police Recruitment

Madhya Pradesh Police Recruitment :मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश में युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है और नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आ चुका है पुलिस विभाग में लगभग 8500 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है और हाल ही में डीजीपी कैलाश मकवाना ने एक्स पर पुलिस भर्ती को लेकर पोस्ट किया गया है।

 डीजीपी कैलाश मकवाना ने ट्वीट कर बताया कि सरकार ने पुलिस विभाग में भर्ती को लेकर उनके प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उन्होंने लिखा- हमारे प्रस्ताव पर सरकार स्वीकृति प्रदान करने के लिए तत्पर है। 8,500 पदों पर भर्ती अभियान जल्द ही शुरू होगा। अब इस डीजीपी के इस ट्वीट से पुलिस विभाग में भर्ती को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

Screenshot 20250305 104144

Madhya Pradesh Police Recruitment

जानकारी के मुताबिक गृह विभाग में सब इंस्पेक्टर पदों की भर्ती के लिए नियमों में संशोधन किया गया था। इसमें सब इंस्पेक्टर रेडियो, फोटो फिंगरप्रिंट पद भी शामिल हैं। अब इन पदों के लिए कैंडिडेट्स 36 की जगह 38 साल की उम्र तक परीक्षा दे पाएंगे। प्रदेश के लगभग सभी जिलों में 18 हजार सिपाही के पद खाली हैं। जिनमें से 7500 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था।

मध्य प्रदेश में सब इंस्पेक्टर और सूबेदार पद पर 8 साल पहले भर्ती हुआ था और अभी के वर्तमान समय में 1200 पोस्ट खाली बताई जा रही है और अब नोटिफिकेशन जारी होने के बाद सब इंस्पेक्टर और सूबेदार के पद पर 500 पोस्ट पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होगा पुलिस मुख्यालय ने शासन को 1 जनवरी को प्रस्ताव भेजा है कि 1200 पोस्ट खाली है और 30 जनवरी को मंजूरी मिल गई और अब 100 स्टेनो और 400 ए एस आई के पद पर भी भर्ती होगी और यह भर्ती नियमों में संशोधन लंबित था लेकिन अब जल्दी-जल्दी भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

Also Read- अम्बिकापुर रायगढ़ मार्ग लालमाटी चेन्द्रा के समीप नेशनल हाईवे 43 पर , ट्रक व कार के बीच हुआ भीषण सड़क हादसा, ट्रक ड्राइवर फरार

Join WhatsApp

Join Now
Offline Advertisement

Leave a comment