Made 1375 Raksha Sutra Rakhis for Soldiers:राजनांदगांव : रक्षाबंधन के खास मौके पर जिले की गाइड रेंजर और गाइडर बहनों ने देश की सीमा पर तैनात सैनिकों के सम्मान में 1375 हाथ से बनी रक्षा सूत्र राखियां तैयार कीं। ये सैनिक अपने परिवार से दूर देश की सुरक्षा कर रहे हैं।
यह राखियां जवानों तक पहुंचाने के लिए राज्य मुख्यालय भारत स्काउट्स और गाइड्स, छत्तीसगढ़, रायपुर को भेजी गई हैं।

Made 1375 Raksha Sutra Rakhis for Soldiers
इस काम में जिले की 32 शालाओं की गाइड रेंजर प्रभारी और विकासखंड सचिव स्काउट-गाइड प्रवीण साव, लेखराम वर्मा, टोमन पटेल, नीलकंठ धुर्वे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
गाइड बहनों द्वारा बनाए ये रक्षा सूत्र सैनिक भाइयों के प्रति उनके प्यार और सम्मान का प्रतीक हैं। यह पहल देशभक्ति की भावना को और मजबूत करती है और सैनिकों को हिम्मत देती है।
Also Read- सूरजपुर में मूसलाधार बारिश से पुलिया बहने से मदनगर-बलरामपुर मार्ग बंद, ग्रामीण जोखिम उठाकर आवाजाही कर रहे