विश्रामपुर में इवनिंग वॉक के दौरान शिक्षिका से बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने कट्टे की नोक पर चार तोले सोने की चेन लूटी, पुलिस जांच में जुटी : Looted a Four Tola Gold Chain from a Teacher

Uday Diwakar
2 Min Read

Looted a Four Tola Gold Chain from a Teacher: सूरजपुर : विश्रामपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक चौंकाने वाली लूट की घटना हुई। डीएवी पब्लिक स्कूल में काम करने वाली शिक्षिका नीलम पांडेय अपने सेवानिवृत्त पति के. पांडेय के साथ शाम की सैर पर निकली थीं। इसी दौरान करीब 7:30 बजे तीन अज्ञात युवक एक बाइक पर आए और उनकी बाइक उनके सामने रोक दी।

image 614

Looted a Four Tola Gold Chain from a Teacher

दो बदमाश उतरकर नीलम पांडेय के पास आए और उनके गले से सोने की चेन छीनने की कोशिश करने लगे। शिक्षिका ने छाता से उनका विरोध किया, लेकिन एक बदमाश ने कट्टा दिखाकर गोली मारने की धमकी दी। डर के मारे शिक्षिका ने चेन दे दी। बदमाशों ने करीब चार तोले की सोने की चेन छीन ली। इस दौरान शिक्षिका गिर गईं और उनके हाथ-पैर में चोटें आईं। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया और बाद में छुट्टी दे दी गई।

image 615

शाम को शिक्षिका ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लूटी गई चेन की कीमत लगभग चार लाख रुपये बताई जा रही है। ऑफिसर्स कॉलोनी जैसे सुरक्षित इलाके में इस तरह की घटना से लोग डर गए हैं। पुलिस आरोपी बदमाशों को पकड़ने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी देख रही है।

यह भी पढ़ें- क्षेत्र में प्रेमी जोड़े ने एक ही फंदे से बबूल के पेड़ पर लगाई फांसी, युवक की पहचान, युवती अज्ञात

Share This Article
Leave a Comment