गरम भोजन की राशि का भुगतान के लिए सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग को पत्र : Letter for Payment of Hot Food Amount

Letter for Payment of Hot Food Amount

Letter for Payment of Hot Food Amount: मनेन्द्रगढ़ : मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला परियोजना मनेन्द्रगढ़ अंतर्गत दिसम्बर 2024 से मई 2025 तक गरम भोजन की राशि का भुगतान करने बाबत्।

IMG 20250711 WA0003

Letter for Payment of Hot Food Amount

विषयांतर्गत लेख है कि मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला अंतर्गत दिसम्बर 2024 से मई 2025 तक गरम भोजन की राशि का भुगतान को संचालन करने वाले समूहों को आज पर्यन्त तक भुगतान नहीं किया गया है। जिसके वजह से गरम भोजन के समूहों द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में गरम भोजन का सामग्री विस्तर नहीं किये जाने की स्थिति निर्मित हो रही है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वंय के व्यय से संचालन किया जा रहा था तथा दुकानदार द्वारा समय-समय पर राशि की मांग की जा रही है। यह भी लेख है कि तत्कालीन जिला महिला बाल विकास अधिकारी के लापरवाही से यह भुगतान नहीं हो सका।

अतः निवेदन है कि, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला अंतर्गत दिसम्बर 2024 से मई 2025 तक गरम भोजन की राशि का भुगतान करने के लिये निर्देशित करने का कष्ट करें। तथा भुगतान के संबंध में लापरवाही करने वाले अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही करने का कष्ट करें।

यह भी पढ़ें – सरगुजा में लग्जरी कार से नशीली दवाओं की तस्करी का भंडाफोड़, 4.35 लाख की दवाएं जब्त

Advertisement

ताजा खबरें