Legal Awareness Camp in Manja and Navapara Villages of Lakhanpur: अम्बिकापुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अंबिकापुर ने सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के दो जनजातीय गांव मांजा और नावापारा में एक कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित किया। इसका मकसद ग्रामीण लोगों को उनके कानूनी अधिकारों और सरकारी योजनाओं के बारे में बताना था।
Legal Awareness Camp in Manja and Navapara Villages of Lakhanpur
इस शिविर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष, श्री गिरिवर सिंह राजपूत मुख्य अतिथि के रूप में आए। साथ में सचिव श्री नीरज फैलिक्स लकड़ा और लखनपुर थाना प्रभारी श्री शशिकांत सिन्हा भी उपस्थित रहे।
मुख्य न्यायाधीश गिरिवर सिंह राजपूत ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने अधिकार और कर्तव्य के बारे में जानना आवश्यक है। अगर कोई आर्थिक रूप से कमजोर है और उसे कानूनी मदद चाहिए, तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से मुफ्त मदद प्राप्त कर सकता है।

श्री नीरज फैलिक्स लकड़ा ने सरकार की विभिन्न योजनाओं और उनके फायदे के बारे में बताया। पुलिस अधिकारी श्री शशिकांत सिन्हा ने कानून व्यवस्था, साइबर क्राइम, और महिलाओं व बच्चों से जुड़े कानूनों के बारे में बताया।
ग्रामीणों ने अपने सवाल पूछे और अधिकारीयों ने उनके जवाब अच्छे से दिए। अंत में, शिविर में मौजूद लोगों को सूचना पत्र और कानूनी पर्चे भी दिए गए।
इस कार्यक्रम से गांव के लोगों में अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ी है। जरूरतमंद लोगों को कानूनी मदद लेने का रास्ता समझ आया है। आयोजकों ने कहा कि ऐसे शिविर आगे भी अन्य गांवों में आयोजित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें-प्रयोगशाला परिचालक परीक्षा 03 अगस्त 2025 को एडमिट कार्ड आज जारी होंगे