बलरामपुर के कुसमी में भू-अभिलेख फर्जीवाड़ा: पटवारी समेत तीन गिरफ्तार : Land Record Fraud in Kusmi of Balrampur

Uday Diwakar
2 Min Read

Land Record Fraud in Kusmi of Balrampur: बलरामपुर: कुसमी तहसील में ज़मीन के कागज़ात (भू-अभिलेख) में गड़बड़ी और फर्जी तरीके से नाम दर्ज करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस फर्जीवाड़े की जांच करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

image 132

Land Record Fraud in Kusmi of Balrampur

गिरफ्तार किए गए लोगों में एक महिला, एक पूर्व पटवारी (राजस्व कर्मचारी) और एक गांव का निवासी शामिल हैं। आरोप है कि इन लोगों ने नकली कागज़ात बनवाकर सरकारी रिकॉर्ड में गलत जानकारी डाली थी ताकि ज़मीन का मालिकाना हक बदल जाए।

मामला ऐसे खुला कि कुछ समय से कुसमी इलाके में जमीन की हेराफेरी और कागज़ों में गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही थीं। एक ज़मीन विवाद की पड़ताल के दौरान अधिकारियों को पता चला कि कागज़ात में छेड़छाड़ की गई है। दस्तावेजों की जांच में फर्जीवाड़े की पुष्टि हुई।

पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने आपस में मिलकर गलत दस्तावेज बनवाए और सरकारी रजिस्टर में गलत नाम दर्ज किए। इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश करके न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

फिलहाल पुलिस और राजस्व विभाग दोनों मिलकर पूरे मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं। शुरुवाती जांच से ये भी पता चला है कि इस मामले में कुछ और लोग भी शामिल हो सकते हैं। इसी वजह से इलाके के बाकी पुराने ज़मीन रिकॉर्ड भी फिर से देखे जा रहे हैं, जिससे बाकी फर्जी मामले भी पकड़ में आ सकें।

यह भी पढ़ें- अलंकार मंदिर, अंबिकापुर में चौथा सावन श्रृंगार मेला 2025: परंपरा, संस्कृति और श्रृंगार का भव्य आयोजन

Share This Article
Leave a Comment