Lakhanpur forest Range of Sarguja: लखनपुर: छत्तीसगढ़ राज्य के सरगुजा जिले के लखनपुर वन परिक्षेत्र में अवैध पेड़ कटाई का मामला सामने आ रहा है और हजारों की संख्या में लकड़ी का तस्करी किया जा रहा है यूकेलिप्टस की लकड़ी को काटकर लखनपुर के जय दुर्गा राइस मिल के बगल में गौरव पथ के ब्रिक्स मोड में देवगढ़ जाने वाले रास्ते में आंधला राइस मिल के बगल में गोरता में हजारों पेड़ काटकर डंप किया गया है ।
जिसका अवैध परिवहन लखनपुर में वन परिक्षेत्र से बिना बीट पास के उत्तर प्रदेश होते हुए हरियाणा भेजा जा रहा है वन परिक्षेत्र अधिकारी और मंडल अधिकारी भी लकड़ी तस्करों के साथ मिले हुए हैं कोई भी प्राइवेट भूमि पर लकड़ी की कटाई करता है तो उसकी अनुमति अनुविभागीय अधिकारी और वन विभाग से प्राप्त की जाती है लेकिन कोई भी अनुमति यहां पर किसी से नहीं ली गई है और खुलेआम लकड़ी की तस्करी की जा रही है।
Lakhanpur forest Range of Sarguja
और लकड़ी तस्करों ने पेड़ काटने के बाद छोटा लकड़ी बच जाता है उसको भी भेज रहे हैं और उसको जलाकर कोयला बना रहे हैं और बेच रहे हैं और 10 ,15 स्थान पर बड़े-बड़े ईंटों के चिमनी की तरह बना करके रखे हैं और उसको दिन-रात जल करके कोयला बनाया जा रहा है इसके संबंध में डॉक्टर डी के सोनी ने व्हाट्सएप के माध्यम से डीएफओ अंबिकापुर में शिकायत की तो वहां के डीएफओ ने बताया कि यह मामला राजस्व विभाग का है राजस्व विभाग के पास जाकर शिकायत कीजिए उसके बाद वह राजस्व विभाग के पास जाकर शिकायत की गई तो वह वन विभाग का मामला बताया।
इस तरह से दोनों विभाग एक दूसरे के ऊपर आरोप लगाने लगे इस प्रकार से लकड़ी तस्करों को खुली छूट मिल गया और लकड़ी काटते रह गए इस प्रकार से बिना अनुमति के कई लाख टन लकड़ी काटकर दूसरे राजाओं में भेजा जा रहा है वहीं दूसरी ओर कोयला निकालने के लिए अदानी ग्रुप के द्वारा भी लकड़ी बहुत मात्रा में काटा गया।
Also Read- महिलाओं को मिलेगा ‘महिला समृद्धि योजना’ का लाभ, इस दिन खाते में आ सकते हैं पैसे, जानें कौन – कौन ले सकते हैं लाभ