ट्रेंडिंग स्टोरीज

प्रयोगशाला परिचालक परीक्षा 03 अगस्त 2025 को एडमिट कार्ड आज जारी होंगे : Laboratory Paricharak Exam Admit Card will be Released Today

Laboratory Paricharak Exam Admit Card will be Released Today

Laboratory Paricharak Exam Admit Card will be Released Today: रायपुर : छत्तीसगढ़ के लैब अटेंडेंट भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है। इस परीक्षा का आयोजन 3 अगस्त 2025, रविवार को किया जाएगा। अभ्यर्थी लंबे वक्त से इस परीक्षा की तैयारी में हैं, ऐसे में एडमिट कार्ड का जारी होना उनके लिए जरूरी खबर है।

CG Vyapam द्वारा इस परीक्षा के एडमिट कार्ड आज, यानी 28 जुलाई 2025 को जारी किए जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड डालकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें। डाउनलोड करते समय सभी जानकारी अच्छी तरह से जांच लें, ताकि कोई गलती न हो।

Laboratory Paricharak Exam Admit Card will be Released Today

परीक्षा सुबह 11 बजे से शुरू होकर दोपहर 1 बजे तक, कुल दो घंटे चलेगी। परीक्षा केंद्र छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों में स्थित निर्धारित स्थानों पर होंगे। परीक्षा केंद्र वही रहेगा, जिसे आवेदन करते समय उम्मीदवार ने चुना था।

परीक्षा देने के लिए आवश्यक है कि अभ्यर्थी अपने साथ एडमिट कार्ड के अलावा एक वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड या वोटर आईडी) और नीला या काला बॉलपेन लेकर जाएं। परीक्षा केंद्र पर इन नियमों का पालन करना अनिवार्य है।

जैसे ही एडमिट कार्ड जारी होंगे, इसकी सूचना आपके पसंदीदा चैनल या वेबसाइट पर भी उपलब्ध करा दी जाएगी। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे नए अपडेट्स के लिए चैनल या वेबसाइट पर नियमित नजर रखें। सभी उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए शुभकामनाएँ!

यह भी पढ़ें: भविष्य के सितारे जुटे सरगुजा के मैदान पर: अंडर-14 और अंडर-16 क्रिकेट ट्रायल का उत्साह

Advertisement

ताजा खबरें