चरित्र शंका पर अपनी पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी पति गिरफ्तार : Killing Wife due to Suspicion of Character

Uday Diwakar
2 Min Read

Killing Wife due to Suspicion of Character :मैनपाट – अंबिकापुर : सरगुजा जिले के मैनपाट के कमलेश्वरपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पति ने अपनी पत्नी को चरित्र शंका पर मौत के घाट उतार दिया और खुद थाने पहुंचकर FIR कराया कि उसकी पत्नी को किसी ने मार कर घर के चौखट पर फेंक दिया है।

image 271

Killing Wife due to Suspicion of Character

सरगुजा पुलिस को विवेचना पर पता चला कि आरोपी जंगल साय तिग्गा चरित्र शंका को लेकर अपनी पत्नी से आए दिन मारपीट करता है जिस पर सरगुजा पुलिस के पूछताछ करने पर आरोपी पति ने अपना जुर्म स्वीकार किया कि उसने ही अपनी पत्नी को चरित्र शंका होने पर डंडे से मार मार कर हत्या कर दिया और साक्ष्य छुपाने के लिए थाने जाकर झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई।

अमोलक सिंह ढिल्लों SP

एसपी साहब ने बताया कि जंगल साय तिग्गा नाम का व्यक्ति ने प्रमाण छुपाने के लिए झूठ बोला था और जब पूछताछ की गई तो पता चला की चरित्र शंका के आरोप में हमेशा अपनी पत्नी से मारपीट करता रहता था और प्रताड़ना भी दिया करता था उसके बाद आज अपनी पत्नी को चरित्र शंका की वजह से ही मार डाला और पुलिस के द्वारा आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया।

Also Read- छत्तीसगढ़ में रंग पंचमी पर मनाई गई लट्ठमार होली, कुंवारी कन्याओं ने लोगों पर बरसाई बांस की डंडे

Share This Article
Leave a Comment