ट्रेंडिंग स्टोरीज

खुले मैदान में खेल रही मासूम बच्ची का युवक ने किया अपहरण, CCTV फुटेज आया सामने, पुलिस तलाश में जुटी : Kidnapped an Innocent Girl

Kidnapped an Innocent Girl

Kidnapped an Innocent Girl: मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी – भरतपुर : एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जिला मुख्यालय से सटे चैनपुर क्षेत्र में एक नन्ही बच्ची का अपहरण कर लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बच्ची अपने घर के सामने खुले मैदान में खेल रही थी, तभी एक अज्ञात युवक वहां पहुंचा और बच्ची को कंधे पर बिठाकर अपने साथ ले गया। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें आरोपी युवक बच्ची को कंधे पर उठाकर ले जाता हुआ साफ दिखाई दे रहा है।

image 28

Kidnapped an Innocent Girl

घटना की खबर मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और संदेही युवक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। यह घटना शाम करीब 5 से 6 बजे के बीच की बताई जा रही है।

image 29

इस अपहरण की सूचना मिलते ही इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस टीम लगातार जांच-पड़ताल कर रही है और बच्ची को सुरक्षित खोजने के लिए हर संभव कोशिशें की जा रही हैं। फिलहाल आरोपी युवक फरार है और उसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं।

यह भी पढ़ें-मंत्री टंकराम वर्मा ने कारों का काफिला छोड़ साइकिल रैली से दिया फिटनेस का संदेश

Advertisement

ताजा खबरें

Balrampur One Day Training Program Organized for Supervisors and Center heads FOR Abkari Arakshak

छत्तीसगढ़ व्यापम परीक्षा के पर्यवेक्षकों व केन्द्राध्यक्षों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित, कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में तैयारी पूरी : Balrampur One Day Training Program Organized for Supervisors and Center heads FOR Abkari Arakshak